नई दिल्ली:पिछले कुछ दिनों में राजधानी में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है. कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या से ज्यादा इससे होने वाली मौतें लोगों को ज्यादा परेशान कर रही हैं. इसी वजह से पिछले दिनों डीडीएमए ने राजधानी में सार्वजनिक जगहों पर फिर से मास्क के इस्तेमाल को जरूरी बना दिया और ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ ₹500 जुर्माने का भी प्रावधान लागू किया गया है.
अब जिला प्रशासन भीड़भाड़ वाली जगहों पर सख्ती बरतने के मूड में है. वेस्ट जिला प्रशासन की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना के बढ़ते मामले एक बार फिर से डराने वाले हो रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है. वे लगातार लोगों से इस बात का अपील कर रहे हैं कि जब भी वह सार्वजनिक जगहों पर जाएं तो मास्क का इस्तेमाल करें और अपने हाथ को लगातार सैनिटाइज भी करें. उन्होंने बताया कि मार्केट और अन्य भीड़भाड़ वाली जगहों पर जिला प्रशासन की तरफ से जागरूकता अभियान तो चलाया ही जाएगा साथ ही लोगों से कोताही नहीं बरतने की अपील भी की जाएगी.