नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार बलबीर सिंह जाखड़ पर 41 लाख से ज्यादा रुपये का कर्ज है. नामांकन के साथ दिए एफिडेविट में जाखड़ ने ये जानकारी दी है.
जाखड़ ने अपनी सालाना (2017-18 की जानकारी के हिसाब से) सैलरी 9.78 लाख बताई है, जिसके हिसाब से ये महीने की लगभग 80 हजार बैठती है. उनकी पत्नी उनसे ज्यादा प्रति वर्ष 15 लाख से भी ज्यादा कमाती हैं.
50 लाख का लोन
दिए गए ब्योरे में जाखड़ ने बताया है कि उनके पास चार SUV गाड़ियां हैं. इसमें फॉर्च्यूनर, मर्सिडीज़, स्कॉर्पियो और क्रेटा शामिल है. बकाया कर्जे में मर्सेडीज गाड़ी खरीदने के लिए गए 50 लाख के लोन का लगभग 12 लाख रुपये बकाया है.
5 लाख से ज्यादा का सोना
जाखड़ के पास 184.63 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 5 लाख 46 हजार 92 रुपये है. इसी तरह उनकी पत्नी के पास 500 ग्राम सोना और 1 किलो चांदी है. उनके बच्चों राजवीर और यशवीर के पास भी 20-20 ग्राम सोना है, जिसकी कीमत 65 हजार 620 रुपये है.
इससे अलग आप उम्मीदवार के पास एक रिवॉल्वर और राइफल भी है, जिनकी कुल कीमत 68 हजार 566 रुपये है.
कोई क्रिमिनल केस नहीं
बीएस जाखड़ के खिलाफ कोई क्रिमिनल ऑफेंस या केस दर्ज नहीं है. आप उम्मीदवार पेशे से वकील हैं जिन्होंने 2001 में मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से एलएलबी की डिग्री ली है.