नई दिल्ली : मायापुरी में पहले पश्मीना रॉ वूल प्रोसेसिंग का काम शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन खादी ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना ने किया. यहां तैयार पश्मीना यूके, यूएसए सहित चीन में जाएगा.
पश्मीना दिखने में भले ही पतला और हल्का नजर आता है, लेकिन इसकी गर्मी किसी और ऊनी कपड़े के कहीं अधिक होती है. अब इसी पश्मीना की नई प्रोसेसिंग यूनिट की शुरुआत पहली बार दिल्ली के मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में हुई. पश्मीना हमारे देश का हेरिटेज है और अब तक ये लेह लद्दाख में ही रॉ मेटेरियल तैयार होता था और वहां की महिलाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध कराने के तौर पर खादी ग्रामोद्योग की तरफ से चरखे दिए गए हैं, लेकिन वहां के मौसम की वजह से छह महीने काम बंद रहता है. इस वजह से दिल्ली में पश्मीना की प्रोसेसिंग शुरू करने की पहल शुरू हुई है. इसका फायदा लेह के लोगों में रोजगार को बढ़ावा के रूप में मिलेगा.