दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राजौरी गार्डन: रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया हेड कॉन्स्टेबल, अरेस्ट - रिश्वत लेते पकड़ा गया हेड कांस्टेबल

राजौरी गार्डन इलाके में रिश्वत लेते हुए विजिलेंस टीम ने हेड कांस्टेबल को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल ने रिश्वत की रकम अपने जानकार को लेने के लिये कहा था. फिलहाल विजिलेंस टीम केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

पुलिसकर्मी रिश्वतखोरी

By

Published : Nov 25, 2019, 9:07 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में रिश्वत लेते दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल और उसके साथी को विजिलेंस की टीम ने रंगेहाथों अरेस्ट किया है. जहां हेड कांस्टेबल जबरन रिश्वत ले रहा था. फिलहाल विजिलेंस टीम केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.


पुलिस सूत्रों के मुताबिक पीड़ित प्रिंस परिवार के साथ राजौरी गार्डन में रहता है. प्रिंस का निजी कारोबार है. विजिलेंस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि राजौरी गार्डन में जगदीश बतौर हेड कांस्टेबल कार्यरत है. कुछ दिन पहले उसने सट्टे वालों की जानकारी जगदीश को दी थी.

हेड कांस्टेबल ने थाने ले जाकर मांगी रिश्वत
पुलिस सुत्रों के मुताबिक शाम करीब 4.30 बजे प्रिंस अपने दो दोस्तों के साथ ऑफिस में बेठा हुआ था. तभी जगदीश उसके पास आया और थाने चलने को कहा. पीड़ित प्रिंस ने पूछा क्यों जिसपर हेड कांस्टेबल जगदीश ने थाने चलकर बात करने की बात कही. साथ ही पीड़ित के दोस्तों को भी साथ आने को कहा.


पीड़ित ने बताया कि थाने आते ही जगदीश ने कहा कि तुम लोग ताश खेल रहे थे. तुम लोगों को जेल जाना पड़ेगा या 10 हजार रुपये दो. पीड़ित ने डर के मारे कुछ रुपये कम करने को कहा. तब सौदा छह हजार में तय हुआ. इधर पीड़ित ने रुपये का इंतजाम करने की बात कहीं और घर चला आया.

विजिलेंस टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ा
उसके बाद पीड़ित ने हिम्मत कर मामले की सूचना विजिलेंस विभाग में दी. विजिलेंस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया. उसके बाद पीड़ित को पाउडर लगे नोट देकर जगदीश से बात करने को कहा. जगदीश अपने साथ एक व्यक्ति को लेकर आया था. हेड कांस्टेबल ने रिश्वत की रकम अपने जानकार को लेने के लिये कहा था.बातचीत के दौरान जैसे ही पीड़ित ने रुपये दिये. विजिलेंस टीम ने दोनों को पकड़ लिया.


फिलहाल रंगेहाथ पकड़े गए हेड कांस्टेबल के खिलाफ विजिलेंस में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details