दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

झगड़े का बीच-बचाव करना पड़ा महंगा, युवक को चाकू से गोदकर किया घायल - चाकू

जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बीच-बचाव का प्रयास किया. जिस पर गुस्साए लड़के ने चाकू निकालकर पीड़ित पर हमला बोल दिया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

A young man was injured in delhi
युवक को चाकू से गोद कर किया घायल

By

Published : Mar 5, 2020, 8:54 AM IST

नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.

युवक को चाकू से गोद कर किया घायल

मामूली बात पर हुआ झगड़ा

जानकारी के अनुसार रईस परिवार के साथ नागलोई इलाके में रहता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर रात वह नांगलोई इलाके के पास खड़ा था. पीड़ित के अनुसार उसका दोस्त कल्लू अपने गाड़ी से सामान लोड कर रहा था. इसी बीच कल्लू ने गाड़ी के आगे खड़े एक लड़के को हटने के लिए कहा, जिस पर उक्त लड़के ने कल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी.

जानकारी के मुताबिक पीड़ित ने बीच-बचाव का प्रयास किया. जिस पर गुस्साए लड़के ने चाकू निकालकर पीड़ित पर हमला बोल दिया. वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

पुलिस कर रही है मामले की जांच

वारदात के बाद घायल युवक के साथी ने मामले की सूचना पुलिस को देकर, घायल को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल नागलोई थाना पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी पुलिस खंगाल रही है, जिससे आरोपियों का पता चल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details