नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के नांगलोई इलाके में झगड़े के दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे युवक को आरोपी ने चाकू मारकर घायल कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए.
मामूली बात पर हुआ झगड़ा
जानकारी के अनुसार रईस परिवार के साथ नागलोई इलाके में रहता है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि देर रात वह नांगलोई इलाके के पास खड़ा था. पीड़ित के अनुसार उसका दोस्त कल्लू अपने गाड़ी से सामान लोड कर रहा था. इसी बीच कल्लू ने गाड़ी के आगे खड़े एक लड़के को हटने के लिए कहा, जिस पर उक्त लड़के ने कल्लू के साथ मारपीट शुरू कर दी.