दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'AAP का आखिरी वादा', कीर्ति नगर में लोगों को दी गई फ्री Wifi सेवा

कीर्ति नगर इंडस्ट्री एरिया DSIDC में फ्री वाईफाई के लिए हॉटस्पॉट का उद्घाटन किया गया है. विधायक शिव चरण गोयल ने बताया कि पूरी दिल्ली में वाई फाई लगने हैं. अभी मोती नगर विधानसभा में 10 वाई-फाई लगे हैं.

free wifi kirti nagar
विधायक शिव चरण गोयल

By

Published : Dec 29, 2019, 9:56 AM IST

नई दिल्ली:कीर्ति नगर में फ्री वाई फाई का उद्घाटन किया गया. दिल्ली में अगामी चुनाव को देखते हुए विधायक शिव चरण गोयल ने फ्री वाई फाई का उद्घाटन किया और लोगों को जानकारी भी दी. बताया कि वाई फाई 100 मीटर तक काम करेगा. जनता को भी फायदा मिलेगा.

लगाए गए 10 हॉटस्पॉट

लगाए गए 10 वाई फाई
विधायक शिव चरण गोयल ने बताया कि पूरी दिल्ली में वाई फाई लगने हैं. अभी मोती नगर विधानसभा में 10 हॉटस्पॉट लगे हैं. हमने कीर्ति नगर इंडस्ट्री एरिया DSIDC में उद्घाटन किया है. ये आम आदमी पार्टी का आखिरी वादा था. हमने पूरा कर दिया. अब 17 हजार वाई फाई लगने जा रहे हैं. इंटरनेट का फायदा दिल्ली की जनता लेगी.

'100 और वाई फाई लगाने की तैयारी'
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जीतने वादे किए थे, अब पूरे किए गए हैं. उनका कहना है कि हमने वादों से ज्यादा किया है. महिलाओं के लिए बस फ्री, बुजुर्गों के लिए तीर्थ यात्रा, बिजली फ्री और बहुत कुछ हमारे यहां पहले 100 वाई फाई लगेंगे. इसके बाद और लगाए जाएंगे.

स्थानीय लोगों में खुशी
स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग पहले देखते थे कि बड़ी-बड़ी कोठियों में लगा रहते थे. अब दिल्ली सरकार ने जुग्गी में भी लगवा दिया. विधायक शिव चरण गोयल ने वाई-फाई के लिए अधिकारियों को कहा कि हमारे क्षेत्र में जल्द लगवाएं. क्षेत्र में हॉटस्पॉट लगने से अब हमारे पैसे बचेंगे. फ्री वाई फाई से लोग बहुत खुश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details