नई दिल्ली:लॉकडाउन के बीच राजधानी में शराब तस्करी के कई मामले सामने आ रहे है. इसी बीच जाफरपुर कलां थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाते हुए 60 बोतल अवैध शराब बरामद की है.
पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस के हाथ लगी अवैध शराब डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि एसएचओ राजकुमार की देखरेख में एसआई कुलदीप और हेड कांस्टेबल मनोज की टीम पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थी. इस दौरान वह ढांसा बॉर्डर से मूंढेला खुर्द गांव जा रहे थे. तभी उन्होंने बॉर्डर की तरफ से तेज रफ्तार स्कूटी को आते हुए देखा. इस स्कूटी के पीछे एक मोटरसाइकिल चालक चिल्लाता हुआ स्कूटी रोकने के लिए बोल रहा था.इस पर स्कूटी चालक अपनी स्कूटी छोड़कर फरार हो गया. जब मोटरसाइकिल चालक वहां पहुंचा तो उसने पुलिस को बताया कि वह विकास भवन एक्साइज डिपार्टमेंट में कॉन्स्टेबल के पद पर तैनात है. कॉन्स्टेबल ने बताया कि स्कूटी चालक अवैध शराब की तस्करी कर रहा था. इसके बाद जब पुलिस ने स्कूटी के पीछे बंधा बैग खोलकर देखा तो उसमें से 60 बोतल अवैध शराब बरामद हुई.डीसीपी ने बताया कि पुलिस ने जाफरपुर कलां थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर स्कूटी और शराब को जब्त कर लिया है. इसके बाद पुलिस स्कूटी के मालिक की पहचान में जुटी है, जिससे शराब तस्कर तक पहुंचा जा सके.