नई दिल्ली:राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नगर निगम द्वारा कई जगहों पर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में पिछले दिनों एमसीडी द्वारा तिलक नगर इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई थी, जिसका स्थानीय लोगों ने जमकर विरोध किया था. लेकिन अब एक बार फिर से तिलक नगर मार्केट और आसपास के इलाकों में एमसीडी के अतिक्रमण अभियान के डर से दुकानदार खुद से ही अपने दुकानों के आगे लगे बोर्ड और शेड हटाने में जुट गए हैं.
तिलक नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई: दरअसल, दुकानदारों को यह जानकारी मिली कि एमसीडी द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सोमवार और मंगलवार फिर से की जाएगी. इस जानकारी के बाद सुबह-सुबह ही लोग बंद दुकानों के बाहर से शेड, शटर और बोर्ड हटाने पहुंच गए हैं. पिछले दिनों जब एमसीडी का अतिक्रमण हटाओ दस्ता इस मार्केट में आया था, तो लगभग दर्जनभर से अधिक दुकानों के आगे से शेड और बोर्ड हटाने के साथ-साथ सीमेंट का बना हुआ थड़ा भी तोड़ दिया गया था.
उस दौरान पहले लोगों ने काफी कोशिश की कि अतिक्रमण की कार्रवाई रुक जाए, लेकिन एमसीडी और पुलिस की मौजूदगी में कार्रवाई चलती रही. हालांकि उस दौरान काफी संख्या में दुकानदारों ने बुलडोजर के आगे खड़े होकर प्रदर्शन किया था. तब जाकर दिल्ली नगर निगम ने कार्रवाई थोड़ी देर के लिए रोकी थी. बाद में पुलिस द्वारा सख्ती दिखाई जाने के बाद फिर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई. उस कार्रवाई के बाद से लोगों को डर सताने लगा है.