नई दिल्ली: राजधानी में महिला की साड़ी मेट्रो के गेट में फंसकर घायल होने व उसकी मौत होने का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि दिल्ली मेट्रो से एक हादसे की खबर सामने आ गई. यहां रविवार शाम तिलक नगर मेट्रो स्टेशन के मेट्रो ट्रैक पर आईआईटी स्टूडेंट के छलांग लगाने से अफरा तफरी मच गई. गनीमत रही की मेट्रो चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया, जिससे मेट्रो सही समय पर रुक गई और छात्र की जान बच गई. छात्र की पहचान कीर्ति किरण (22) के रूप में हुई है, जो आंध्र प्रदेश का निवासी है. घटना राजीव चौक से द्वारका जाने वाले रुट नंबर दो पर घटी.
दरअसल छात्र द्वारका जाने वाली मेट्रो के सामने कूद गया था, जिसके बाद मेट्रो समय पर तो रुक गई, लेकिन घटना में गंभीर रूप से छात्र घायल हो गया. इसके बाद मेट्रो सिक्योरिटी टीम व अन्य कर्मचारियों ने उसे ट्रैक से उठाया और डीडीयू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज जारी है. सूचना मिलते ही जनकपुरी मेट्रो पुलिस मौके पर पहुंची. फिलहाल मामले में सीसीटीवी फुटेजी की जांच की जा रही है. साथ ही यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि छात्र ने ऐसा कदम क्यों उठाया. छात्र के बयान के बाद ही इसका खुलासा हो पाएगा. वहीं पुलिस छात्र के परिजनों से भी इस बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.