नई दिल्ली: द्वारका नॉर्थ इलाके में एक पति ने अपनी पत्नी को जान से मारने के लिए जिंदा जला दिया. महिला पर कुछ ज्वलनशील पदार्थ डाला गया था. काफी हद तक झुलसी महिला को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला के बयानों के आधार पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया है.
आरोपी पति फरार, पत्नी सफदरजंग अस्पताल में भर्ती इस घटना के बाद से आरोपी पति फरार है और पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
दूसरे दिन लिया बयान
पुलिस के मुताबिक पीड़िता की पहचान रचना जैन के रूप में हुई है, जिनकी उम्र करीब 40 साल है. बीती देर शाम पुलिस को वेंकेटश्वर अस्पताल से सूचना मिली कि एक महिला को झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची जहां पता चला कि महिला को सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया है. उस दिन महिला बयान देने की स्थिति में नहीं थी. अगले दिन पुलिस ने महिला का बयान लिया.
महिला ने बताया कि वो अपने पति किशोर जैन, दो बेटी और एक 5 साल के बेटे के साथ द्वारका सेक्टर तीन के एकता अपार्टमेंट में रहती है. उसकी शादी 2001 में हुई थी.
द्वारका सेक्टर तीन के एकता अपार्टमेंट में हुई वारदात मामूली झगड़े में पत्नी को जलाया
शाम को उसका पति से झगड़ा हो गया. पति ने गुस्से में उसके शरीर पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी. बेटी ने उसे रोकने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाई.
घटना के बाद फरार हुआ पति
घटना को अंजाम देकर पति मौके से फरार हो गया. बेटी ने आग बुझाकर घटना की जानकारी अपनी नानी और मौसी रुचि को दी. जानकारी मिलने के बाद घर पहुंची पीड़िता की मां और बहन ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आग लगाने के बाद उसका पति फरार हो गया. महिला के बयान पर द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.