नई दिल्ली:राजौरी गार्डेन इलाके में बीजेपी मंडल की तरफ सैनिटाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है, जिससे की संक्रमण का खतरा कम हो सके. सैनिटाइजेशन सिर्फ घर के बाहर नहीं बल्कि घर के अंदर हर एक कमरे में किया जा रहा है और इससे जुड़े लोगों का कहना है कि इस तरह से कोरोना के संक्रमण को खत्म करने में मदद मिलेगी.
राजौरी गार्डन: BJP मंडल की तरफ से घर-घर में सैनिटाइजेशन - राजौरी गार्डन
राजधानी में कोरोना के मामले कम हो रहे हैं, लेकिन एक्सपर्ट के अनुसार अभी भी खतरा खत्म नहीं हुआ है और इसी को ध्यान में रखते हुए राजौरी गार्डन इलाके में BJP मंडल की तरफ से अलग-अलग कॉलोनी में सैनिटाइजेशन किया जा रहा है.
BJP मंडल की तरफ से घर-घर में सैनिटाइजेशन
जिस तरह कोरोना के तीसरी लहर के आने की संभावनाएं जताई जा रही हैं, ऐसे में सरकारी इंतजामों के बीच आमलोगों को भी कोरोना के संक्रमण को कम करने के लिए कुछ जरूरी एहतियात बरतने होंगे, तभी इस महामारी से बचा जा सकता है.
पढ़ें-दिल्ली: अनलॉक-3 की गाइड लाइन जारी, जानिए किसे मिली छूट, क्या रहेगा बंद