नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में चोर कितने बेखौफ हैं, इस बात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि वह लगातार अलग-अलग इलाकों में चोरी कर रहे हैं. रजौरी गार्डन चौकी इलाके के सुभाष नगर से 19 अक्टूबर की देर रात महज 2 मिनट 20 सेकंड में हौंडा सिटी कार ले उड़े. जबकि कार का हैंडल गियर लॉक था. बावजूद इसके इतने कम समय में चोरों ने होंडा सिटी कार की चोरी कर ली. (Honda city car theft in Delhi)
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि 3 चोर आधी रात के वक्त सेंट्रो कार से आए. उनमें से एक चोर सेंट्रो से उतरता है और महज कुछ ही सेकंड में कार की ड्राइवर सीट वाला दरवाजा खोल देता है. वह कुछ देर इधर-उधर घूमने फिरने के बाद सेंट्रो कार में बैठे अपने साथी को गाड़ी आगे लगाने का इशारा करता है. उसके बाद वह गाड़ी में बैठ कर गाड़ी स्टार्ट करके तेजी से वहां से फरार हो जाता है.
ये भी पढ़ें :दिल्ली एनसीआर से कार चोरी करने वाले दो ऑटोलिफ्टर को AATS ने दबोचा, 3 कार बरामद