नई दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके में दिल्ली होम गार्ड के मार्शल प्रभारी और दिल्ली सिविल डिफेंस के मार्शल ने एक नाबालिग लड़की की न सिर्फ इज्जत तार-तार होने से बचाई है बल्कि उसकी जान भी बचाई है. मामला देर शाम पीरागढ़ी डिपो के पास स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क के पास की है. इस मामले के दो आरोपी पकड़ लिए गए हैं. जबकि पांच आरोपी भागने में कामयाब रहे.
रविवार देर शाम पीरागढ़ी डिपो के पास स्थित डिस्ट्रिक्ट पार्क के नजदीक एक लड़की कुछ सामान लेकर पार्क के रास्ते से जा रही थी, तभी लगभग सात लड़कों ने उसे घेर लिया और जबरन उसे पार्क के अंदर खींचकर ले जाने लगे. लेकिन लड़की के शोर मचाने पर पीरागढ़ी डिपो में तैनात दिल्ली होमगार्ड के मार्शल प्रभारी टेकचंद और दिल्ली सिविल डिफेंस के मार्शल विशाल ने उस लड़की को बचाया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस नारकोटिक्स सेल ने लाखों का ड्रग्स किया बरामद, तीन आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, जैसे ही लड़की ने शोर मचाया दोनों मार्शल ने भागकर उन लड़कों का पीछा किया. दो मार्शल को आता देख पांच लड़के तो भाग गए लेकिन दो लड़कों को मार्शल पकड़ने में कामयाब रहे. वहीं इस घटना की सूचना पुलिस को भी दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पश्चिम विहार थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों लड़कों को थाने ले गई. लड़की का बयान कराने के लिए दिल्ली होमगार्ड के मार्शल प्रभारी और दूसरे मार्शल लड़की को साथ थाने ले गए और उसका बयान करवाया. बयान कराने के बाद लड़की को घर भेज दिया गया. पुलिस पूछताछ में लड़की ने बताया कि वह उन लड़कों को नहीं जानती.
ये भी पढ़ें: अफ्रीकियों के खिलाफ लगातार जांच अभियान जारी, दो नाइजीरियनों को किया डिपोर्ट
डिस्ट्रिक्ट पार्क काफी बड़े एरिया में फैला हुआ है और इससे पहले भी यहां कई तरह की वारदात हो चुकी है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार किए गए इन दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है और इनके बाकी के साथियों का पता उगलवाने की कोशिश कर रही है ताकि उन्हें भी गिरफ्तार किया जा सके.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप