नई दिल्ली:पश्चिमी दिल्ली के राजा गार्डन स्थित होम गार्ड मुख्यालय में 73वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली होमगार्ड के कमांडेंट बिपिन बिहारी चौधरी मौजूद रहे. वहीं इस स्थापना दिवस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में होमगार्डस ने भाग लिया.
होमगार्ड के कमांडेंट को दी गई सलामी
राजा गार्डन स्थित होम गार्ड मुख्यालय में 73वें स्थापना दिवस की शुरूआत गेस्ट ऑफ ऑनर से की गई. जहां ओपन जीप पर सवार होकर मुख्य अतिथि दिल्ली होमगार्ड के कमांडेंट बिपिन बिहारी चौधरी ने होमगार्ड कैडिट का निरीक्षण किया. वहीं दिल्ली होमगार्ड परेड के दौरान महिला और पुरुष होमगार्डों की टुकड़ियों ने मुख्य अतिथि को सलामी दी. जहां दिल्ली होम गार्ड बैंड की धुनों पर सभी मंत्रमुग्ध हो उठे.