दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिंदू राव अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को 4 महीने से नहीं मिला वेतन, कमिश्नर के नाम पत्र - North MCD Commissioner

नॉर्थ एमसीडी के बाड़ा हिंदू राव हॉस्पिटल के डॉक्टर और दूसरे हेल्थ वर्कर्स पिछले 4 महीने से बिना सैलरी के काम करने को मजबूर हैं. हाथ में प्ले कार्ड लेकर अपनी समस्या को सार्वजनिक तौर पर जाहिर कर रहे हैं. जिस पर उन्होंने लिखा है कि डॉक्टर कोविड ड्यूटी पर हैं, जून से उन्हें सैलरी नहीं मिली है.

Hindu Rao Hospital Doctors
डॉक्टरों ने की वेतन की मांग

By

Published : Oct 8, 2020, 7:32 AM IST

नई दिल्ली:सैलरी की मांग को लेकर नॉर्थ एमसीडी हॉस्पिटल के नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ के बाद अब डॉक्टर्स के सब्र का बांध भी टूटने लगा है. हाथ में प्ले कार्ड लेकर जून से बिना सैलरी कोविड ड्यूटी पर होने की मजबूरी जाहिर कर रहे हैं. आरडीए ने लेटर लिखकर सैलरी मुद्दे के जल्द स्थायी समाधान की मांग करने के साथ-साथ जल्द ही 'नो पे-नो वर्क' अभियान चलाने की चेतावनी भी दी है.

डॉक्टरों ने की वेतन की मांग

स्ट्राइक पर जाने की दी चेतावनी

नॉर्थ एमसीडी के बाड़ा हिंदू राव अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन (आरडीए) ने नॉर्थ एमसीडी कमिश्नर को 4 महीने से सैलरी नहीं दिए जाने के संबंध में एक चिट्ठी लिखी है. उनसे आग्रह किया है कि जल्द से जल्द उनकी समस्या का समाधान किया जाए.

'कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं मिल रही है सैलरी'

सैलरी के मुद्दे को बार-बार उठाने और हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद नॉर्थ एमसीडी के तहत आने वाले अस्पतालों के डॉक्टर नर्सिंग स्टाफ और बाकी स्टाफ की सैलरी 4 महीने से नहीं मिली है.

सभी नर्सिंग स्टाफ ने प्रदर्शन कर अपनी मांगे निगम और प्रशासन के सामने रखी हैं. इन्होंने प्रदर्शन करते हुए तीनों निगम को एक साथ करने की मांग भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details