नई दिल्ली:टिकरी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा किसानों को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. किसानों के ट्रैक्टर और व्हीकल दिल्ली में एंट्री न कर सकें, इसके लिए सड़क पर नुकीले लोहे के सरिए सड़क में लगा दिए गए हैं. सड़क के ऊपर कंक्रीट की सड़क दोबारा से बनाकर उसमें इस तरह के नुकीले सरिए लगाए जा रहे हैं कि उसे किसी गाड़ी के पहिए तो दूर की बात पैदल इंसान भी नहीं निकल सकता. किसानों के मंच के ठीक पीछे से यह कार्य शुरू किया गया है और अभी भी इसका निर्माण कार्य जारी है.
गाड़ियां क्या पैदल भी नहीं कर सकते पार
लंबी दूरी तक इस तरह के नुकीले सरिए बिछाए जा रहे हैं और इंतजाम इतने सख्त हो गए हैं कि कोई पैदल भी टिकरी बॉर्डर को पार करके नहीं आ सकता और न ही दिल्ली से उस रास्ते बाहर जा सकता है. कहीं न कहीं तैयारियों को देखकर लग रहा है कि अब भी किसान और सरकार के बीच में सुलहनामा होता नजर नहीं आ रहा है. तैयारियां लंबे वक्त के लिए होती हुई नजर आ रही हैं. इस पूरे मामले पर मौके पर आए पुलिस अधिकारियों ने बोलने से मना कर दिया, लेकिन अनुमान यही है कि मौजूदा संसद सत्र को देखते हुए सरकार यह सावधानी बरत रही है कि कहीं अचानक से किसान संसद घेराव जैसी या दोबारा से दिल्ली में घुसने की योजना न बना लें.