नई दिल्ली: राजधानी में कुत्तों के साथ मारपीट की तो कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों में इनके साथ कुकर्म के मामले आने से लोगों की चिंताएं बढ़ गई हैं. पहले हरी नगर इलाके से एक कुत्ते के साथ गलत हरकत करने का मामला सामने आया था और अब इंद्रपुरी इलाके से भी ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति द्वारा कुत्ते के साथ गलत हरकत करने का वीडियो वायरल हुआ.
फिर हुई इंसनियत को शर्मसार करने वाली घटना:हरि नगर इलाके के बाद इंद्रपुरी थाना इलाके से भी कुत्ते के साथ घिनौनी वारदात का मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने कुत्ते को पकड़कर उसके साथ गलत हरकत की. इतना ही नहीं उसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस बात की जानकारी जब एनिमल लवर्स को मिली तो उन्होंने इस संबंध में इंद्रपुरी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ 4 मार्च को अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज किया है. साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.
दरअसल 2 मार्च को लोगों को जानकारी मिली की इस तरह की हरकत का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके बाद अलग-अलग इलाके से जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करने वाले लोग इकट्ठे होकर इंद्रपुरी थाने में शिकायत करने पहुंचे, और पुलिस वालों को वीडियो भी दिखाया. इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि 3 दिन पहले ही हरि नगर थाना इलाके में भी इसी तरह का कुकृत्य करने का एक वीडियो किसी ने अपने मोबाइल में बनाकर वायरल कर दिया था. हरि नगर मामले में भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. हरि नगर इलाके से जो आरोपी पकड़ा गया था उसके दिमाग की जांच कराई जा रही है. साथ ही इंद्रपुरी की घटना में भी पकड़े गए आरोपी की भी चिकित्सकीय जांच करवाई जा रही है. आखिर मानसिक रूप से वह किस तरह का इंसान है, लेकिन जिस तरह से ऐ घिनौनी घटनाएं सामने आ रही हैं, वह कहीं न कहीं समाज की बिगड़ती मानसिकता को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें: Crime IN Delhi: बेजुबान जानवर के साथ घिनौनी हरकत, आरोपी चढ़ा पुलिस हत्थे