दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई थी.

पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश
पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश

By

Published : Jul 27, 2021, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: मंगलवार सुबह से दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई. इसकी वजह से मौसम सुहाना हो गया. पिछले कुछ दिनों से राजधानी में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान थे. हालांकि मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को बारिश की संभावना जताई थी.


राजधानी में पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी पड़ रही थी. जिससे राजधानी के लोग परेशान थे. हालांकि मानसून आने के बाद यहां के लोगों को अच्छी बारिश होने की उम्मीद थी, लेकिन अब तक केवल दो दिन ही बारिश हुई. मंगलवार सुबह मौसम में बदलाव देखा गया. हालांकि यह बदलाव सोमवार से ही देखा जा रहा था, लेकिन सोमवार को कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई थी. मंगलवार सुबह- सुबह दिल्ली के कई इलाकों में झमाझम बारिश की शुरुआत हुई. जिसके कारण लोगों को गर्मी से काफी हद तक राहत मिली.

पश्चिमी दिल्ली में झमाझम बारिश

ये भी पढ़ें-दिल्ली में हो रही रिमझिम बारिश, खुशनुमा हुआ मौसम


मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम सुहाना हो सकता है और कई इलाकों में अच्छी बारिश होगी. ऐसे में लोगों को उम्मीद है कि मानसून की यह बारिश आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिल सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details