दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कुछ घंटे की बारिश में डूबने की कगार पर द्वारका, जाम ने किया बुरा हाल - dwarka

द्वारका मोड़, नजफगढ, और अन्य कई इलाकों में सड़कों पर काफी पानी जमा हो गया है. लोगों की माने तो यहां हर बारिश के बाद सड़कों का यही हाल होता है.

सड़कों पर गड्ढ़ों और जाम ने किया बुरा हाल

By

Published : Jul 26, 2019, 7:33 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में ओरेंज अलर्ट की चेतावनी के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. बारिश की वजह से दिल्ली के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. द्वारका इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है और बारिश में लोग जाम से जूझ रहे हैं.

द्वारका में बारिश के बाद सड़कों पर जलभराव

दोपहर को हुई तेज बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में वाटर लॉगिंग की समस्या पैदा हो गई है. जिससे आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानियां हो रही हैं. बारिश के चलते कई सड़कों पर लंबा जाम भी लग गया.

द्वारका मोड़, नजफगढ़, और अन्य कई इलाकों में सड़कों पर काफी पानी जमा हो गया है. लोगों की माने तो यहां हर बारिश के बाद सड़कों का यही हाल होता है. जगह-जगह गड्ढों में पानी जमा होने से लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. जिसके लिए सरकार कोई ख़ास कदम नहीं उठा रही है.

बच्चों को स्कूल जाने में आती है परेशानी
कई जगहों पर पानी भरने से बच्चों का स्कूल आना-जाना मुश्किल हो जाता है और हादसों की संभावनाएं भी बढ़ जाती है. कई वाहन चालकों ने बताया कि उन्हें बारिश में काफी-काफी देर जाम से जूझना पड़ रहा है. जबकि सब्जी-फल लगाने वाले दुकानदारों का कहना है कि बारिश और पानी भरने से उनके काम पर बहुत असर हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details