नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दो दिन बाद फिर से झमाझम बारिश हुई है. वीकेंड पर हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई है. वहीं कई इलाकों में जलभराव की समस्या भी सामने आई है. बारिश के दौरान काफी तेज हवाएं भी चल रही थी. जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी हद तक निजात मिल गई है. दरअसल दो दिन मौसम में अलग ही बदलाव दिखा और फिर से वही धूप और उमस भरी गर्मी दिल्ली वाले परेशान हो रहे थे, लेकिन रविवार सुबह अचानक मौसम बदल गया और बारिश होने लगी. हालांकि मौसम विभाग ने ऐसी बारिश की संभावना पहले ही जताई थी.
दिल्ली के प्रगति मैदान एरिया में हुई बारिश से पहले की तरह हालात बन गए हैं. यहां जब भी बारिश होती है जलभराव हो ही जाता है. यहां से आने-जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना ही पड़ता है.
बारापुल्ला फ्लाईओवर एरिया में भी तेज बारिश हुई है. यहां जाम और जलभराव की कोई समस्या अब तक सामने नहीं आई है.