नई दिल्लीःनांगलोई थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश कोरोना वायरस को मात देने के बाद अपनी ड्यूटी पर पहुंचे. जहां एसएचओ विशुद्धानंद झा ने उनका जोरदार स्वागत किया. विशुद्धानंद झा ने बताया कि हेड कॉन्स्टेबल राजेश को 28 मई से बुखार की समस्या थी.
कोरोना को मात देकर वापस लौटे पुलिसकर्मी का जोरदार स्वागत
नांगलोई थाने में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेश ने कोरोना वायरस को मात दे दी है. वहीं ड्यूटी पर लौटने के बाद एसएचओ विशुद्धानंद झा ने उनका जोरदार स्वागत किया.
वहीं 3 जून को आई टेस्ट रिपोर्ट में वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसके बाद से ही उन्होंने 17 जून तक खुद को होम क्वारंटीन कर लिया, ताकि उनके संपर्क में आने से अन्य पुलिस स्टाफ संक्रमित ना हो जाए. वहीं ड्यूटी पर लौटने के बाद नांगलोई थाने की पूरी टीम ने उनका स्वागत किया.
पुलिसकर्मियों ने माला पहनाकर कॉन्स्टेबल राजेश का सम्मान बढ़ाया. एसएचओ विशुद्धानंद झा ने बताया कि अब हेड कॉन्स्टेबल राजेश पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और कोरोना के खिलाफ जंग में शामिल होने के लिए तैयार हैं.