दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में लिव इन पार्टनर की हत्या कर भागा था पंजाब, 24 घंटे में हुआ गिरफ्तार - live in partner in Delhi

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर क्षेत्र स्थित गणेश नगर में लिव इन पार्टनर की हत्या कर (after killing his live in partner) पंजाब भाग गए हत्यारे को दिल्ली की क्राइम ब्रांच की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसकी गिरफ्तारी पटियाला स्थित एक गांव से हुई. मनप्रीत नाम का ये शख्स एक दिसंबर को अपने लिव इन पार्टनर की हत्या कर फरार हो गया था.

दिल्ली में लिव इन पार्टनर की हत्या कर भागा था पंजाब, हुआ गिरफ्तार
दिल्ली में लिव इन पार्टनर की हत्या कर भागा था पंजाब, हुआ गिरफ्तार

By

Published : Dec 3, 2022, 10:09 AM IST

नई दिल्ली :तिलक नगर इलाके के गणेश नगर में गुरुवार को लिव इन पार्टनर (live in partner) की हत्या करने वाला वारदात के 24 घंटे के भीतर पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया (Arrested in 24 hours). मनप्रीत नाम के इस शख्स की गिरफ्तारी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की. वारदात के बाद ये पंजाब स्थित अपने गांव भाग गया था.

टोल बैरियर से गुजरने से लोकेशन का पता चला :क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के अनुसार, वारदात की गंभीरता को देखते हुए तेजतर्रार पुलिसकर्मियों की एक टीम बनाई गई और वारदात वाली गली के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपी को ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी i 20 कार से पटियाला स्थित अपने गांव चला गया था. वह लगातार अपना लोकेशन और पता बदल रहा था. आरोपी मनप्रीत अपने लिव-इन पार्टनर की हत्या करने के बाद फरार होने के लिए अपने गांव निकला इस दौरान कई टोल बैरियर को पार किए. क्राइम ब्रांच की टीम को मनप्रीत की गिरफ्तारी में इससे काफी मदद मिली. मनप्रीत पर पहले से 6 गंभीर मामले दर्ज हैं. इनमें हत्या की कोशिश, पैसे के लिए किडनैपिंग और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं.

बेटी को बतायी मार्केट जाने की बात तब हुआ शक :जानकारी के अनुसार ,1 दिसंबर को तिलक नगर इलाके में रेखा रानी नाम की महिला की हत्या के बाद उसकी बेटी ने पुलिस को जानकारी दी. वह तिलक नगर के गणेश नगर स्थित एक किराये के मकान में अपनी मां रेखा रानी और मनप्रीत के साथ पिछले कई सालों से रह रही. रेखा रानी की बेटी को माइग्रेन की शिकायत थी. एक दिसंबर को जब वह सुबह उठी तो मनप्रीत ने उसे माइग्रेन की दवाई दी और उसे सोने चले जाने को कहा. उसे कुछ शक हुआ और उसने मनप्रीत से अपनी मम्मी के बारे में पूछा. इस पर मनप्रीत ने उसके मार्केट जाने की बात कही. इसके बाद उसने अपने चचेरे भाई को इस बात की जानकारी दी और वह घर से निकलकर पश्चिम विहार स्थित भाई के घर चली गई. वहां से उसने पुलिस को मदद के लिए कॉल किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा बंद होने पर दरवाजे को तोड़ा तब रेखा रानी की हत्या का पता चला.

ये भी पढ़ें : -Delhi liquor scam : तेलंगाना के CM केसीआर की बेटी कविता को CBI का समन, छह दिसंबर को होगी पूछताछ

पैसे को लेकर दोनों में होता था अक्सर झगड़ा :रेखा रानी की बेटी ने पुलिस को बताया कि उसकी मम्मी और मनप्रीत के बीच पैसे को लेकर अक्सर झगड़ा हुआ करता था. उसने शक जताया कि मनप्रीत ने ही उसकी मां की हत्या की है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मनप्रीत पटियाला इलाके के एक गांव का रहने वाला है. उसने पटियाला यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है. वह 1998 में दिल्ली आया और कार सेल परचेज का काम करने लगा. उसके पिता यूएसए में रहते हैं. वह कार फाइनेंस का काम भी करता था. इस दौरान 2006 में उसकी शादी हो गई लेकिन 2015 में वह रेखा रानी के संपर्क में आया. उन दोनों के बीच प्यार हो गया और फिर दोनों ने लिव-इन में रहने का फैसला किया. तब से गणेश नगर के इसी मकान में रह रहा था. उसके व्यवहार से रेखा रानी परेशान रहती थी क्योंकि वह रेखा को अपने परिवार से नहीं बात करने देता था और न ही मिलने देता था. पैसे की बात पर अक्सर दोनों में झगड़े होते थे. इस वजह से ही उसने रेखा को रास्ते से हटाने की योजना बनाई. हाल ही में इसके लिए उसने एक चाकू भी खरीदा था. मनप्रीत पर विकासपुरी, निहाल विहार, पश्चिम विहार, नजफगढ़ और तिलक नगर इलाके में मामले दर्ज हैं.

ये भी पढ़ें : -फिरोजपुर में बॉर्डर फेंसिंग के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details