नई दिल्ली: हरिनगर चौकी पुलिस ने वेस्ट दिल्ली में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. उसके पास से मोबाइल फोन और एक स्कूटी भी बरामद की गई है. मिली जानकारी के अनुसार हरिनगर चौकी पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी से 2 आपराधिक मामले सुलझाए हैं.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम जगराज है जो एक शातिर लुटेरा है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अपराधी पर पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिसमें रॉबरी और आर्म्स एक्ट का मामला भी शामिल है. बताया कि हरि नगर पुलिस चौकी में तैनात हेड कांस्टेबल प्रेम और हेड कांस्टेबल मुकेश शाम में इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे तभी उनको खुफिया जानकारी मिली कि इलाके में एक रॉबर आने वाला है.
ये भी पढ़ें: Delhi Crime: तिलक नगर में दिनदहाड़े दुकानदार से सोने की चेन और कैश की लूट