नई दिल्ली: वेस्ट जिले के हरी नगर थाने के अंतर्गत आने वाली हरी नगर चौकी पुलिस ने एक झपटमार को गिरफ्तार किया है जिस पर आधा दर्जन रॉबरी, चोरी और झपटमारी के मामले दर्ज हैं. आरोपी की पहचान आकाश के रूप में हुई जो पहाड़गंज इलाके का रहने वाला है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने पांच मामलों को सुलझाने का दावा किया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार हरी नगर चौकी पुलिस की टीम जंक मार्केट इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. तभी पुलिस वालों को स्कूटी सवार एक व्यक्ति संदिग्ध दिखा. जब पुलिस वालों ने उसे रुकने का इशारा किया तो वह मौके से भागने लगा. लेकिन पेट्रोलिंग टीम ने कुछ दूर पीछा कर स्कूटी सवार को पकड़ लिया.
ये भी पढ़ें: Unsafe Delhi: दिल्ली में बादली स्थित ज्वेलरी शोरूम में करीब 50 लाख की लूट का सीसीटीवी फुटेज आया सामने
जब उसे स्कूटी के कागजात दिखाने के लिए कहा गया तो वह नहीं दिखा पाया. इस बीच जांच के दौरान स्कूटी द्वारका साउथ थाना इलाके से चोरी की निकली. जब स्कूटी की तलाशी ली गई तो स्कूटी की डिक्की से मोबाइल फोन भी बरामद हुआ. पूछताछ में आरोपी ने बताया यह फोन उसने किसी व्यक्ति से छीन लिया था. पुलिस के अनुसार जांच में यह बात भी सामने आई कि उस पर पहले से रॉबरी और झपटमारी के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
पुलिस का दावा है कि इस आरोपी की गिरफ्तारी से पांच आपराधिक मामले सुलझाए गए हैं. जिनमें से दो मामले हरी नगर थाना इलाके का जबकि एक तिलक नगर, एक द्वारका और एक उत्तम नगर थाना इलाके का है. आरोपी के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: crime in delhi: एनएमसी के डिप्टी सेकेट्री के घर से लाखों रुपए की ज्वेलरी चोरी, महंगे गैजेट्स और कैश छोड़ चोर ले गए सिर्फ सोना