दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्ट्रीट क्राइम के खिलाफ अभियान में हरि नगर पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश

स्ट्रीट क्राइम को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस अलग-अलग थाना इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग, फुट पेट्रोलिंग, बैरिकेड लगाकर चेकिंग सहित तमाम तरह की कोशिश कर रही है. इसी दौरान पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

hari nagar police
हरि नगर पुलिस

By

Published : Oct 6, 2020, 12:27 PM IST

नई दिल्ली:हरी नगर पुलिस ने 2 शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पिस्टल, जिंदा कारतूस चोरी की बाइक और फोन भी बरामद किया गया है. इन दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी से चोरी और स्नेचिंग के कई मामलों के सुलझाने का दावा किया जा रहा है.

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 बदमाश

पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर अपराधी

पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देशों के मुताबिक पूरी दिल्ली में पुलिस इन दिनों सतर्क और सावधान है. खासतौर पर स्ट्रीट क्राइम को रोकने पर ज्यादा तवज्जो दी जा रही है. इसके तहत अलग-अलग थाना इलाकों में नाइट पेट्रोलिंग, फुट पेट्रोलिंग, बैरिकेड लगाकर चेकिंग सहित तमाम तरह की कोशिश पुलिस लगातार कर रही हैं.

इन्हीं कोशिशों के तहत हरी नगर पुलिस जब इलाके में सक्रिय थी. तभी उनके हत्थे दो शातिर अपराधी आए. पुलिस की गिरफ्त में आए अपराधियों पर अलग-अलग तरह के अपराधिक वारदातों के कई मामले शामिल हैं. पुलिस को इनकी तलाश भी थी. चेकिंग के दौरान ये दोनों शातिर अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए.

पिस्टल और कारतूस बरामद

पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. साथ ही इनके पास से चोरी की बाइक स्कूटी और मोबाइल भी बरामद की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details