नई दिल्लीः राजधानी में कोरोना तेज गति से फैलता जा रहा है, इसके कारण कंटेनमेंट जोन भी बढ़ते जा रहे हैं. जिससे लोगों की परेशानियां भी बढ़ती जा रही हैं. दरअसल वेस्ट दिल्ली के हरि नगर के ए ब्लॉक को कंनटेंमेंट जोन घोषित हुए 32 दिन बीत गए, लेकिन सील नहीं खुलने से लोग बेहद परेशान हैं.
लोगों ने बताया कि यहां शुरू में कोविड पॉजिटिव मामले आए थे, लेकिन अब कोई पॉजिटिव भी नहीं है. तब भी प्रशासन इलाके को नहीं खोल रहा है. कंटेनमेंट जोन में फसे लोगों का कहना है कि वे कोरोना से मरे ना मरे बिना काम के यूं ही मर जाएंगे. इसी बात से नाराज लोग गलियों में जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई.