नई दिल्ली:सर्दी की शुरुआत के साथ ही कोरोना मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. पिछले दो दिनों में 5 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं. ऐसे में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने अपने विधायकों को अपने-अपने इलाके में अधिक से अधिक मास्क वितरण करने को कहा है. इसी के तहत हरि नगर विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने अपने विधानसभा इलाके में मास्क बांटने की शुरुआत की है.
कोरोना विधायक ने बांटे मास्क
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम केजरीवाल ने अपने विधायकों और नेताओं से अपने-अपने विधानसभा इलाके में अधिक से अधिक लोगों को मास्क बांटने को कहा है. जिसकी शुरुआत करते हुए हरि नगर विधायक राजकुमारी ढिल्लों ने पीली कोठी क्लस्टर इलाके से मास्क बांटने की शुरुआत की. उन्होंने क्लस्टर में जाकर हर उम्र के लोगों को मास्क बांटा. साथ ही दूसरी कॉलोनी मार्केट में भी जाकर मास्क वितरण किया.