दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CCTV: हेलमेट पहनकर बाइक चोरी करने आए बदमाश, सेफ्टी अलार्म बजने से भागे - hari nagar bullet bike theft attempt

हरि नगर इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई है. इस बार चोर बाइक ही चुराने के इरादे से आए थे. लेकिन बाइक में लगे सेफ्टी अलार्म के बजने की वजह से डर कर भाग गए. पास में लगे सीसीटीवी से वारदात का खुलासा हुआ.

चोरों की करतूत CCTV में कैद ETV BHARAT

By

Published : Sep 14, 2019, 11:14 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर सी ब्लॉक के लोग बुलेट बाइक की बैटरी चुराने वाले चोर से अभी भी परेशान है. शुक्रवार शाम 2 चोर बुलेट बाइक चुराने आये. बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन ऐन वक्त पर बाइक में लगा सेफ्टी अलार्म बज गया. जिसके कारण चोर भाग गए.

4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात

ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. अब पिछली चोरियों की तरह पुलिस जांच की बात कह रही है.

हेलमेट लगाकर चोरी करने आए बाइक
सीसीटीवी के फुटेज को देखने से साफ पता चलता है कि 2 चोर हेलमेट लगाकर आए थे. और गली में घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश की, बाइक का सेफ्टी अलार्म बज उठा. जिसे सुन कर चोर घबरा कर भाग गए.

दरअसल इस इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई है. और सुमित नाम के युवक की बाइक की तो 1, 2, नहीं तीन बार बैटरी चोरी हो चुकी है. हर बार पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन हालात ज्यों के त्यों है.

पीड़ित मनीष ने बताया कि सुबह उठने पर उन्होंने अपनी बाइक का लॉक टूटा हुआ पाया. फिर सीसीटीवी में देखने पर चोरी की कोशिश का पता चला.

सेफ्टी हॉर्न से बची बाइक
उनका कहना है कि 'यहां कई बुलेट बाइक की बैटरी चोरी हुई है. मेरे पड़ोस में तो 3 बार एक ही बुलेट की बैटरी चोरी हुई. इसलिए मैनें बाइक में सेफ्टी हॉर्न लगवाया था. तभी मेरी बाइक की बैटरी चोरी नहीं हुई. लेकिन इस बार तो चोरों ने बुलेट ही ले जाने की कोशिश की. पुलिस.'

पुलिस से लोगों का भरोसा उठा
फिलहाल मनीष की बुलेट तो सेफ्टी हॉर्न के कारण बच गई, लेकिन इलाके में पिछले कुछ महीनों में जिस तरह से बुलेट की बैटरी चोरी की वारदात हुई और पुलिस अब तक किसी को पकड़ नहीं पाई है. इससे लोगों का भरोसा दिल्ली पुलिस पर से उठ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details