नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के हरि नगर सी ब्लॉक के लोग बुलेट बाइक की बैटरी चुराने वाले चोर से अभी भी परेशान है. शुक्रवार शाम 2 चोर बुलेट बाइक चुराने आये. बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन ऐन वक्त पर बाइक में लगा सेफ्टी अलार्म बज गया. जिसके कारण चोर भाग गए.
ये पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी. अब पिछली चोरियों की तरह पुलिस जांच की बात कह रही है.
हेलमेट लगाकर चोरी करने आए बाइक
सीसीटीवी के फुटेज को देखने से साफ पता चलता है कि 2 चोर हेलमेट लगाकर आए थे. और गली में घर के बाहर खड़ी बुलेट बाइक का हैंडल लॉक तोड़ दिया. लेकिन जैसे ही उन्होंने बाइक को स्टार्ट करने की कोशिश की, बाइक का सेफ्टी अलार्म बज उठा. जिसे सुन कर चोर घबरा कर भाग गए.
दरअसल इस इलाके में पिछले 4 महीनों में बुलेट की बैटरी चोरी की आधा दर्जन से अधिक वारदात हुई है. और सुमित नाम के युवक की बाइक की तो 1, 2, नहीं तीन बार बैटरी चोरी हो चुकी है. हर बार पुलिस में शिकायत की गई है, लेकिन हालात ज्यों के त्यों है.