नई दिल्लीः केंद्र सरकार ने 5 अगस्त से जिम खोलने के लिए गाइडलाइन जारी की, उसके बाद से जिम संचालक जिम की साफ सफाई और मेंटेनेंस में जुट गए हैं. इस दौरान जिम खुलने की खुशी संचालकों पर साफ तौर देखी जा सकती है. बता दें कि अनलॉक-1 से ही जिस संचालक जिम खोलने की गुहार लगा रहे थे.
जिम खोलने को लेकर कई जगहों पर तो प्रोटेस्ट भी हुए. अब जाकर सरकार ने 5 अगस्त से जिम खोलने की घोषणा की है. जिम मालिकों के कहना है कि हम बहुत परेशान हो गए थे. एक तरफ जिम का किराया, दूसरी तरफ बिजली बिल. उनका कहना है कि जो भी हो, देर से ही सही जिम खुलेगा, तो सही. संचालक कहना है कि सुरक्षा के मानकों को ध्यान में रखते हुए सेहत सुधारेंगे.