नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कूड़े की समस्या से निपटने के लिए आप पार्षद ने लाठी वाले पहरेदार तैनात किए हैं. जानकारी के अनुसार ये पहरेदार दिन-रात कूड़ा फेकने वाली जगहों की निगरानी करते हैं और लोगों को कूड़ा फेंकने से रोकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाकों में कूड़े की समस्या अभी बनी हुई है.
कूड़े की समस्या से दिल्ली के लोग परेशान: विकासपुरी इलाके में डीडीए फ्लैट के पास मुख्य सड़क जो उत्तम नगर को विकासपुरी और आसपास की कॉलोनी से जोड़ती है, वहां पर कई सालों से लोग कूड़ा फेंकते आ रहे हैं. कई बार तो हालात ऐसे हो गए कि पूरी सड़क कूड़े से पट जाती थी, लेकिन अब यहां पर अलग ही नजारा दिखने को मिल रहा है.
दरअसल, स्थानीय आप पार्षद राखी यादव द्वारा कूड़े की समस्या को खत्म करने के लिए पहरेदारों की तैनाती की है, जो सुबह से लेकर रात तक कूड़ा नहीं फेंकने के लिए पहरा देते रहते हैं. मौके पर मौजूद लाठी वाले पहरेदार का कहना है कि इलाके के लोगों के साथ-साथ राहगीरों को स्कूल की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. बारिश के दिनों में तो पूरी सड़क पानी भरने के साथ-साथ कूड़े से भर जाती थी और लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता था. कई बार तो इसकी वजह से एक्सीडेंट की भी घटना हुई है.