दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi garbage Issue: लाठी वाले पहरेदार कूड़े की समस्या से दिलाएंगे निजात, AAP की अनोखी पहल - People are troubled by problem of garbage in Delhi

आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा दिल्ली विकासपुरी इलाके में लोगों को कूड़ा फेंकने से रोकने (Delhi garbage Issue) के लिए लाठी वाले पहरेदारों की तैनाती की है. कूड़े की समस्या के लिए शुरू किए गए इस अनोखी पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

AAP की अनोखी पहल
AAP की अनोखी पहल

By

Published : Feb 28, 2023, 7:48 PM IST

AAP की अनोखी पहल

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में कूड़े की समस्या से निपटने के लिए आप पार्षद ने लाठी वाले पहरेदार तैनात किए हैं. जानकारी के अनुसार ये पहरेदार दिन-रात कूड़ा फेकने वाली जगहों की निगरानी करते हैं और लोगों को कूड़ा फेंकने से रोकते हैं. राष्ट्रीय राजधानी के अधिकतर इलाकों में कूड़े की समस्या अभी बनी हुई है.

कूड़े की समस्या से दिल्ली के लोग परेशान: विकासपुरी इलाके में डीडीए फ्लैट के पास मुख्य सड़क जो उत्तम नगर को विकासपुरी और आसपास की कॉलोनी से जोड़ती है, वहां पर कई सालों से लोग कूड़ा फेंकते आ रहे हैं. कई बार तो हालात ऐसे हो गए कि पूरी सड़क कूड़े से पट जाती थी, लेकिन अब यहां पर अलग ही नजारा दिखने को मिल रहा है.

दरअसल, स्थानीय आप पार्षद राखी यादव द्वारा कूड़े की समस्या को खत्म करने के लिए पहरेदारों की तैनाती की है, जो सुबह से लेकर रात तक कूड़ा नहीं फेंकने के लिए पहरा देते रहते हैं. मौके पर मौजूद लाठी वाले पहरेदार का कहना है कि इलाके के लोगों के साथ-साथ राहगीरों को स्कूल की वजह से काफी परेशानी उठानी पड़ती थी. बारिश के दिनों में तो पूरी सड़क पानी भरने के साथ-साथ कूड़े से भर जाती थी और लोगों का पैदल चलना तक मुश्किल हो जाता था. कई बार तो इसकी वजह से एक्सीडेंट की भी घटना हुई है.

पास की कॉलोनी में रहने वाले लोगों को हर वक्त बदबू आती रहती थी. अब इस समस्या का समाधान निकाला गया है, ताकि लोगों में भी जागरूकता बनी रहे और वह मुख्य सड़क पर कूड़ा ना फेंके. सफाई होने के कारण अब यहां पर कुछ ऑटो वाले खड़े होने लगे हैं, जो पहले यहां से काफी दूर खड़े होते थे. उनका भी कहना है कि वह काफी खुश है. हालांकि लोगों को भी यह समझना चाहिए कि जहां तहां कूड़ा फेंकने से गंदगी ही फैलती है. वह गंदगी सबके लिए मुसीबत का सबब बनती है. फिलहाल कूड़े की समस्या के लिए शुरू किए गए इस अनोखी पहल की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:Mayor of Delhi became active: एमसीडी में सक्रिय हुईं मेयर, बीजेपी शासन के कार्यों की मांगी रिपोर्ट

इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव का कहना है कि यह एक बेहतर पहल है, जिसे दूसरे इलाके में भी शुरू किया जाएगा. उनके अनुसार कॉलोनी में जाकर आप पार्षद के साथ-साथ खुद विधायक भी लोगों को जहां-तहां कूड़ा नहीं फेंकने के लिए जागरूक कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक इस काम में आम जनता का सहयोग नहीं मिलेगा तब तक बदलाव नहीं हो सकता.

ये भी पढ़ें:Delhi NCR Pollution: दिल्ली की हवा की हालत ख़राब, गाजियाबाद और नोएडा में प्रदूषण हुआ कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details