दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली: ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 5 मिनट में एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचाया - Green corridor in delhi

ट्रैफिक पुलिस ने पालम एयरपोर्ट से लेकर आरआर अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को बिना किसी जाम के पहुंचाया.

ग्रीन कॉरिडोर

By

Published : Oct 16, 2019, 11:44 PM IST

नई दिल्ली:ट्रैफिक पुलिस एक तरफ जहां यातायात को सुचारु रूप से चलाने की जिम्मेदारी निभाती है तो वहीं दूसरी तरफ ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीजों की जान बचाने में भी अहम योगदान दे रही है.

ग्रीन कॉरिडोर बनाकर 5 मिनट में एयरपोर्ट से अस्पताल पहुंचाया

बुधवार को भी ट्रैफिक पुलिस ने पालम एयरपोर्ट से लेकर आरआर अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर एम्बुलेंस को बिना किसी जाम के अस्पताल तक पहुंचाया. लगभग 6 किलोमीटर की इस दूरी को महज पांच मिनट में पूरा किया गया.

एयरपोर्ट से आरआर अस्पताल तक ग्रीन कॉरिडोर
डीसीपी पुष्पेंद्र कुमार के अनुसार सेना के कर्नल प्रकाश ने ट्रैफिक के नई दिल्ली रेंज से निवेदन किया था कि वह एयरपोर्ट से आरआर अस्पताल तक एक ग्रीन कॉरिडोर बनाकर मरीज के लिए मदद करें. उन्होंने इस बाबत ट्रैफिक एसीपी द्वारका विजय पाल सिंह तोमर को निर्देश दिए एवं एंबुलेंस को ग्रीन कॉरिडोर बनाकर पालम एयरपोर्ट से अस्पताल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी सौंपी थी.

पांच मिनट में पहुंची एंबुलेंस अस्पताल
पुलिस के अनुसार लगभग 6 किलोमीटर की इस दूरी पर ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरिडोर बनाया था. इसके लिए जगह-जगह पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई थी. पालम एयरपोर्ट से 5 मिनट 10 सेकेंड में एंबुलेंस आरआर अस्पताल तक पहुंचा दी गई. आमतौर पर यह दूरी तय करने में 15 से 20 मिनट का समय लगता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details