दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: तिलक नगर में दिनदहाड़े दुकानदार से सोने की चेन और कैश की लूट - DCP West Vichitraveer

वेस्ट दिल्ली में बदमाशों ने दो अलग-अलग आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया. एक मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि दूसरे मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 14, 2023, 11:50 AM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. वे दिनदहाड़े कहीं भी किसी भी आपराधिक घटना को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार शाम तिलक नगर थाना इलाके में एक दुकान में घुसकर बदमाशों ने कैश लूट लिया और बड़े आराम से मौके से फरार हो गए. वहीं दूसरी तरफ स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक शातिर झपट मार को गिरफ्तार किया है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्रवीर से मिली जानकारी के अनुसार घटना तिलक नगर इलाके की गुरुवार की है. जहां दुकान में अचानक घुसे बदमाश ने दुकानदार से सोने की चेन और दुकान में रखा 80 हजार कैश लूट लिया. बदमाशों ने अपना चेहरा ढका हुआ था. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के सीसीटीवी खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: 250 सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया रेप का आरोपी

वहीं दूसरी तरफ वेस्ट जिले के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक खतरनाक झपटमार को गिरफ्तार किया है. उसके पास से एक स्कूटी और सोने की चेन भी बरामद हुई है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी से तीन मामले सुलझाने का दावा कर रही है. स्पेशल स्टाफ की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली कि खतरनाक झपट मार शिवा उर्फ तारा रघुवीर नगर इलाके में आने वाला है. पुलिस टीम ने खबरी द्वारा बताई जगह पर पूरी तरह से घेराबंदी की और जैसे ही आरोपी मौके पर पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

उसके पास से दो सोने की चेन बरामद की गई. डीसीपी के मुताबिक आरोपी पर पहले से रॉबरी और आर्म्स एक्ट के साथ-साथ पॉक्सो एक्ट का भी मामला दर्ज है. वही पिछले दिनों टैगोर गार्डन हरी नगर इलाके में सरेराह स्नैचिंग की वारदात सामने आ चुकी है हालांकि इस मामले में अब तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है.

ये भी पढ़ें: Ghaziabad Murder: पैसे मांगने पर दी थी गालियां, इसलिए भाई ने कर दी भाई की हत्या, आरोपी का दोस्त फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details