नई दिल्ली: कृष्ण जन्माष्टमोत्सव के दौरान वेस्ट दिल्ली के नारायणा इलाके के एक मंदिर में चंद्रयान 3 की झलक देखने को मिल रही है. यहां जन्माष्टमी उत्सव की तैयारी के बीच चंद्रयान 3 का मॉडल बनाया गया है. लोग बड़े उत्साह के साथ इसको देखने के लिए आ रहे हैं. बच्चों के लिए वहां खासतौर पर एस्ट्रोनॉट का ड्रेस भी रखा गया है जिसे पहनकर वे फोटो खिंचवा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Janmashtmi 2023: दिल्ली में रोशनी से नहाया इस्कॉन मंदिर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए किए गए ये इंतजाम
दिल्ली में एक तरफ G20 शिखर सम्मेलन की तैयारियां जोर-जोर से चल रही हैं. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली वाले जन्माष्टमी की तैयारी भी पूरे जोशोखरोश के साथ कर रहे हैं. वेस्ट दिल्ली के नारायणा स्थित हिंगलाज मंदिर में जन्माष्टमी की तैयारी के बीच चंद्रयान 3 की ऐसी कलाकृति बनाई गई है. जिसको देखने के लिए लोग बड़े उत्साह के साथ आ रहे हैं.