दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Ghanta Ghar Sabzi Mandi: दुकानदारों ने जताया विरोध - सब्ज़ी मंडी घंटा घर

सब्ज़ी मंडी घंटा घर के पास सब्ज़ी मंडी (Ghanta Ghar Sabzi Mandi ) में दुकाने बंद हुए पांच दिन हो गए. इससे नाराज दुकानदारों ने सड़क पर सब्ज़ी फेंककर विरोध (shopkeepers protested) दर्ज कराया.

दुकानदारों ने जताया विरोध
दुकानदारों ने जताया विरोध

By

Published : Jun 25, 2021, 3:57 AM IST

नई दिल्लीःसब्ज़ी मंडी घंटा घर के पास सब्ज़ी मंडी (Ghanta Ghar Sabzi Mandi ) में एक वीडियो वायरल (video viral) हुआ था. इसमें लोगों की भीड़ दिख रही थी. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने सब्ज़ी मंडी को बंद करा दिया था. गुरुवार सब्ज़ी मंडी में दुकाने बंद हुए पांच दिन हो गए. इससे नाराज दुकानदारों ने सड़क पर सब्ज़ी फेंककर विरोध (shopkeepers protested) दर्ज कराया.


दुकानदारों का कहना है पहले ही महामारी के चलते आर्थिक स्थिति काफी खराब हो गई है. ऊपर दुकानों को पांच दिन से बंद करा रखा है. इससे लाखों रुपये की सब्जियां सड़ गई है. इसकी वजह से काफी नुकसान हुआ है. प्रशासन से अनुरोध करते हैं कि सब्जी मंडी खोली जाए.

दुकानदारों ने जताया विरोध

ABOUT THE AUTHOR

...view details