नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव स्थगित होने के बाद अब कुछ इलाकों में एमसीडी के काम में लापरवाही देखने को मिल रही है. लापरवाही का ताजा मामला जनकपुरी की छोटी सब्जी मंडी क्षेत्र से सामने आया है, जहां मुख्य सड़क पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.
इस सड़क के किनारे सटे पार्क में लोग सुबह-शाम टहलने आते हैं. इस पार्क की दीवार टूटी हुई है, जिससे पार्क के अंदर कचरा फैल जाता है. साथ ही इसकी बदबू यहां आने वाले लोगों को और भी परेशान करती है. इतना ही नहीं जहां इस तरह से कूड़े का ढेर पिछले कुछ दिनों से जमा हो रहा है. उसके ठीक सामने एक बड़ा मंदिर भी है. बावजूद इसके यहां एमसीडी के द्वारा साफ-सफाई में भारी लापरवाही की जा रही है.
जनकपुरी सब्जी मंडी में लगा कूड़े का ढेर, लोग परेशान
दिल्ली के जनकपुरी इलाके की छोटी सब्जी मंडी इलाके की मुख्य सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है, जिससे यहां से आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है.
जानकारी के अनुसार, चैत्र नवरात्रि के समय भी यहां कूड़े की यही हालत थी. इसकी वजह से भक्तों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि कूड़े के ढेर के पास खाने-पीने की कई रेहड़ियां लगती हैं, जो इस गंदगी के कारण खुलेआम बीमारियों को न्यौता दे रही हैं, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है. आम लोग तो मार्केट के लोगों के साथ-साथ MCD कर्मचारी खुद यहां कूड़ा फेंकते नजर आए.
स्थानीय लोगों की मानें तो पिछले चार-पांच महीने से यही हालत है. यह पूरी तरह से एमसीडी की लापरवाही का नतीजा है. वहीं इलाके के बीजेपी पार्षद अमरजीत सिंह का कहना है कि पिछले दिनों मशीन में खराबी के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले तीन-चार दिनों में यहां के हालात पूरी तरह से साफ हो जाएंगे. साथ ही उन्होंने छोटी सब्जी मंडी के दुकानदारों को भी इस तरह सड़कों पर कूड़ा फेंकने के लिए जिम्मेदार ठहराया, उन्होंने कहा कि साफ-सफाई हम सब की जिम्मेदारी है.