दिल्ली

delhi

सुभाष नगरः विभागीय लापरवाही के कारण सड़क पर पड़ा है मलबा

By

Published : Aug 19, 2020, 7:05 PM IST

सुभाष नगर के नजफगढ़ रोड पर कई दिनों से मलबा पड़ हुआ है, लेकिन हटाने वाला कोई नहीं है. संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

malba on the road in subhas nagr due to departmental negligence
सुभाष नगर कूड़ा

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में कूड़े और मलबे की समस्या है और कई जगह तो मुख्य सड़क पर भी कूड़े का ढेर लगा हुआ है. लेकिन समस्या के समाधान के लिए कोई भी एजेंसी जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं है. यही हाल सुभाष नगर के नजफगढ़ रोड पर भी है, जहां कई दिनों से मलबा पड़ हुआ है लेकिन हटाने वाला कोई नहीं है.

विभागीय लापरवाही के कारण सड़क पर पड़ा है मलबा

हैरानी की बात यह है कि जहां स्वच्छता का स्लोगन लिखा हुआ है, वहीं पर मलबा भी फेंका गया है. पास ही में एक बस स्टॉप भी है, जहां लोग बसों का इंतजार करते हैं. यहीं पर मलबा डालने की शुरुआत हो चुकी है और अगर समय रहते इसे रोका नहीं गया, तो समस्या और ज्यादा गंभीर हो सकती है.

जानकारी जुटाने पर पता चला है कि कई बार आम लोग यहां मलबा फेंक जाते हैं, तो कई बार मलबा माफिया ऐसा करते हुए नजर आते हैं. पहले भी यहां मलबा डाला जाता था लेकिन, ईटीवी भारत के द्वारा खबर दिखाए जाने के बाद कुछ जगहों से मलबा हटा लिया गया था, लेकिन कुछ दिनों से यह सिलसिला फिर शुरू हो गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details