दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विकासपुरी की सड़कों पर फैला रहता है कूड़ा, एमसीडी पर लापरवाही का आरोप - डंपिंग यार्ड कचरे का डिब्बा विकासपुरी इलाका दिल्ली

एमसीडी के तमाम दावों के बावजूद कई इलाकों में कूड़ा सड़कों पर पूरी तरह फैला रहता है. लेकिन ना तो इसे उठाने वाला कोई है और ना ही यहां कोई Dustbin ही रखा है. ऐसे में इलाके के लोग बदबू से परेशान तो हैं ही साथ ही कई बार एक्सीडेंट का खतरा भी रहता है.

Garbage on roads in Vikaspuri area of ​​Delhi,  there is also a possibility of an accident
कूड़े और बदबू से परेशानी

By

Published : Dec 7, 2020, 1:21 PM IST

नई दिल्ली:विकासपुरी इलाके में कूड़े का हाल देखिए. यह मुख्य सड़क है, जो उत्तम नगर से विकासपुरी होती हुई रान्होला की तरफ जाती है. इतना ही नहीं, यह रास्ता कई और इलाकों को भी जोड़ता है. बावजूद इसके इन सड़कों पर कूड़ा फैला हुआ है.

कूड़े और बदबू से परेशानी

कूड़े के कारण चारों और बदबू फैली

जानकारी के अनुसार अक्सर यहां सालों से हालत ऐसी ही बनी रहती है. हां यह जरूर है कि बीच-बीच में कभी-कभार ही साफ-सफाई देखी जाती है. इसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी काफी परेशानी होती है. सड़कों पर फैले इस तरह से कूड़े के कारण चारों और बदबू फैलती है. क्योंकि यह मुख्य सड़क है तो यहां ट्रैफिक भी चलता रहता है. इस वजह से इस कूड़े के सड़क तक पहले रहने से कई बार हादसे भी होते हैं. लेकिन शिकायतों के बावजूद यहां सफाई नहीं होती और ना ही यहां कूड़े का डब्बा ही रखा जाता है.

'जब से कूड़े का डिब्बा टूटा, दोबारा नहीं रखा'

मिली जानकारी के अनुसार काफी समय पहले यहां कूड़े का बड़ा डब्बा रखा हुआ था तो इस तरह से कूड़ा नहीं फैलता था. लेकिन जब से डब्बा टूटा, दोबारा यहां Dustbin नहीं रखा.

डंपिंग यार्ड बनाने की इलाकों में जगह नहीं

इस संबंध में इलाके के पार्षद का कहना है कि साउथ एमसीडी के पास इन इलाकों में कोई ऐसी जगह नहीं है, जहां डंपिंग यार्ड बने. कॉलोनी का कूड़ा उठाकर जहां-तहां फेंक दिया जाता है. साथ में काम में समस्या आने के लिए दोष दिल्ली सरकार पर दे रहे. उनका कहना है जो सीमित संसाधन है उसमें हम बेहतर करने की कोशिश करते हैं.

कई इलाकों में इसी तरह से कूड़ा फैला रहता है
फिलहाल यह हालत सिर्फ विकासपुरी इलाके की नहीं बल्कि कई और इलाकों में भी इसी तरह से कई जगह पर कूड़ा सड़क किनारे यूं ही फैला रहता है. लेकिन साउथ एमसीडी हर बार इस बात के लिए भी दोष दिल्ली सरकार पर ही मढ़ती है. लेकिन सच्चाई यह भी है कि कहीं न कहीं दोष तो एमसीडी की ही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details