नई दिल्ली:विकासपुरी इलाके में कूड़े का हाल देखिए. यह मुख्य सड़क है, जो उत्तम नगर से विकासपुरी होती हुई रान्होला की तरफ जाती है. इतना ही नहीं, यह रास्ता कई और इलाकों को भी जोड़ता है. बावजूद इसके इन सड़कों पर कूड़ा फैला हुआ है.
कूड़े के कारण चारों और बदबू फैली
जानकारी के अनुसार अक्सर यहां सालों से हालत ऐसी ही बनी रहती है. हां यह जरूर है कि बीच-बीच में कभी-कभार ही साफ-सफाई देखी जाती है. इसके कारण यहां से गुजरने वाले लोगों के साथ-साथ आसपास रहने वाले लोगों के लिए भी काफी परेशानी होती है. सड़कों पर फैले इस तरह से कूड़े के कारण चारों और बदबू फैलती है. क्योंकि यह मुख्य सड़क है तो यहां ट्रैफिक भी चलता रहता है. इस वजह से इस कूड़े के सड़क तक पहले रहने से कई बार हादसे भी होते हैं. लेकिन शिकायतों के बावजूद यहां सफाई नहीं होती और ना ही यहां कूड़े का डब्बा ही रखा जाता है.
'जब से कूड़े का डिब्बा टूटा, दोबारा नहीं रखा'