दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरि कुंज में कूड़ाघर हुआ जर्जर, प्रशासन कर रहा हादसे का इंतजार - हरिकुंज सोसायटी कूड़ाघर जर्जर

हरिकुंज सोसायटी के पार्क के हिस्से में सालों पहले बना कूड़ाघर अब जर्जर हो चुका है. जिससे न सिर्फ इलाके में गंध फैल रही है, बल्कि इसकी दीवारें कभी भी गर सकती हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

garbage  house in harikunj is dilapidated in delhi
हरि कुंज में कूड़ाघर हुआ जर्जर

By

Published : Mar 25, 2021, 4:25 PM IST

नई दिल्ली:हरिकुंज सोसायटी कहने को तो पॉश सोसायटी है, लेकिन समस्याएं यहां भी अलग-अलग तरह की हैं. सोसायटी के पार्क के हिस्से में एक ढलाव सालों से बना है, जो अब जर्जर हो चुका है और वो कभी भी गिर सकता है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है.

हरि कुंज में कूड़ाघर हुआ जर्जर

ढलावघर जर्जर, लोग परेशान

इस ढलाव का कूड़ा आसपास बाहर पटरियों पर भी फैला हुआ है. जिसको लेकर इस सोसायटी के लोग परेशान हैं. वहीं इसके पीछे एक पार्क है, जहां इस ढलाव की इतनी बदबू होती है कि पार्क में सैर करने वाले परेशान हो जाते हैं. वहीं इस घर के पिछले हिस्से की दीवार फटी हुई है और प्लास्टर भी काफी झड़ रहे हैं. ऐसे में यहां के लोग और RWA को इस बात की आशंका है कि ये कभी भी गिर सकता है और इसमें काम करने वाले इसकी चपेट में आ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें-24 घंटे के अंदर गिरफ्त में आए ब्लाइंड हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले

नहीं सुन रही एमसीडी

RWA का कहना है 6 महीने से इस ढलाव घर की हालत को लेकर सम्बंधित विभाग को शिकायत कर रहे हैं, लेकिन अब तक कार्रवाई तो दूर सुनने वाला भी कोई नहीं. सब हादसों का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि आसपास के इलाकों के अधिकतर कुड़ाघर को पूरी तरह बंद कर दिया गया है लेकिन ये कूड़ाघर खुला है, जो पूरी तरह जर्जर है. लेकिन इसकी हालात पर किसी का ध्यान नहीं है. RWA की मांग है कि या तो इस कूड़ाघर की मरम्मत कराई जाए या दूसरे कूड़ाघरों की तरह इसमें भी कूड़ा फेंकने पर रोक लगाई जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details