नई दिल्ली:हरिकुंज सोसायटी कहने को तो पॉश सोसायटी है, लेकिन समस्याएं यहां भी अलग-अलग तरह की हैं. सोसायटी के पार्क के हिस्से में एक ढलाव सालों से बना है, जो अब जर्जर हो चुका है और वो कभी भी गिर सकता है. जिससे कोई बड़ा हादसा हो सकता है, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है.
ढलावघर जर्जर, लोग परेशान
इस ढलाव का कूड़ा आसपास बाहर पटरियों पर भी फैला हुआ है. जिसको लेकर इस सोसायटी के लोग परेशान हैं. वहीं इसके पीछे एक पार्क है, जहां इस ढलाव की इतनी बदबू होती है कि पार्क में सैर करने वाले परेशान हो जाते हैं. वहीं इस घर के पिछले हिस्से की दीवार फटी हुई है और प्लास्टर भी काफी झड़ रहे हैं. ऐसे में यहां के लोग और RWA को इस बात की आशंका है कि ये कभी भी गिर सकता है और इसमें काम करने वाले इसकी चपेट में आ सकते हैं.