दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जनकपुरी: बुजुर्गों के एक कॉल पर मिलता है खाना और ईलाज! MLA राजेश ऋषि की पहल

जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि ने रामलीला कमेटी की मदद से जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए खास सर्विस शुरू की है. इसके तहत लोगों को मुफ्त खाना और स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.

विधायक राजेश ऋषि

By

Published : Nov 23, 2019, 5:25 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली की जनकपुरी विधानसभा में बेसहारा और जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए एक फोन कॉल पर सुविधाएं उपलब्ध हैं. जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये सुविधाएं शुरू की हैं. हाल ही में इसमें मुफ्त टिफिन सर्विस की सुविधा भी शामिल की गई है.

बुजुर्गों को एक कॉल पर मिलती हैं सुविधाएं

जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने रामलीला कमेटी की मदद से ये सर्विस शुरू की थी. 15 लोगों के लिए शुरू हुई ये सर्विस आज 101 लोगों तक पहुंचाई जा रही है.

'एक कॉल पर मिलती है सर्विस'

विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए विधायक कार्यालय में अलग-अलग नंबर रखे गए हैं. इन नम्बरों पर कॉल करने वाले बुजुर्गों को तुरंत ही सर्विस दी जाती है.

101 बुजुर्गों के लिए टिफिन सर्विस

बात चाहे मेडिकल सुविधा की हो या फिर खाने की. एक कॉल पर बुजुर्गं की सहायता की जाती है. साथ ही इन बुजुर्गों की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाता है. फिलहाल 101 बुजुर्गों को टिफिन सर्विस दी जा रही है.

विधायक राजेश ऋषि ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद बुजुर्ग है, तो तुरंत विधायक कार्यालय में इसकी सूचना दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details