दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हरि नगर: कमेटी के नाम पर लोगों से हुई 2 करोड़ की ठगी, जांच में जुटी पुलिस - हरि नगर में कमेटी के नाम पर ठगी की अपडेट खबर

हरि नगर में कमेटी के नाम पर फ्रॉड का एक मामला सामने आया है. जिसमें अलग-अलग इलाके के लोगों से लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये की ठगी की गई. अब पीड़ित आरोपी के खिलाफ थाने का चक्कर लगा रहे, पीड़ितों ने सम्मिलित रूप से थाने में शिकायत दी है

Fraud of two millions rupees in Delhi's Hari Nagar
कमेटी चलाने के नाम पर ठगी

By

Published : Dec 26, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Dec 26, 2020, 12:10 PM IST

नई दिल्ली:हरि नगर इलाके में कमेटी चलाने के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. जहां पिछले कई साल से साईं बुटीक के नाम पर एक परिवार लोगों से हर महीने पैसा लेता और लोग भी बचत के नाम पर भरोसा कर लाखों रुपये लगाते रहे. कोई दस लाख, तो कोई आठ तो कोई पांच तो कोई 2 लाख, लेकिन उन्हें इस बात की जरा भी भनक नहीं लगी कि उनके साथ ठगी हो जाएगी. अचानक कमेटी चलाने वाली महिला ने बहाने बनाकर सभी को पैसे देने से मना कर दिया. अलग-अलग इलाके के लोगों से लगभग डेढ़ से दो करोड़ रुपये की ठगी की गई है.

कमेटी चलाने के नाम पर ठगी

यह भी पढ़ें:-पश्चिमी दिल्ली: ज्वैलर के साथ ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इस कमेटी में कोई द्वारका तो कोई तिलक नगर और जनकपुरी से पैसे जमा कराता था. शुरू में तो कमेटी चलाने वाले का लोगों को अता-पता ही नहीं चला. लेकिन इन्हीं लोगों ने उसे ढूंढा और पकड़कर पुलिस के पास लाये तो उसने 10 दिन में पैसे देने की बात कही. लेकिन 10 दिन बीतने के बाद भी पैसे देने तो दूर अब उल्टा ये परिवार धमकी दे रहा है. अब पीड़ित ये मान चुके हैं कि उनके पैसे तो डूब गए लेकिन इन्हें सबक सिखाने के लिए एफआईआर दर्ज कराने की कोशिश कर रहे हैं.


पुलिस ने दिया भरोसा, लोगों की कोशिश और ना हों ठगी के शिकार

अब पीड़ितों ने सामूहिक रूप से लिखित शिकायत थाने में दी है. जिसमें सबने इस बात की विस्तार से जानकारी दी है कि किसने कब और कितने पैसे इस कमेटी में जमा कराया. लिखित शिकायत के बाद पुलिस ने भी उचित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर मामले की छानबीन करने का भरोसा इन लोगों को दिलाया है. अब देखना है कि आगे करोड़ों की ठगी करने वालों के खिलाफ क्या मामला दर्ज होता है. लेकिन लोगों को भी ऐसी जगहों पर पैसे लगाने या जमा कराने से पहले सोचना चाहिए क्योंकि कमेटी के नाम पर ठगी के कई मामले सामने आ चुके हैं.

Last Updated : Dec 26, 2020, 12:10 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details