दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बिंदापुर: सिम कार्ड की हेराफेरी कर ठगे एक करोड़, मामले में जुटी पुलिस - दिल्ली पुलिस

दिल्ली के बिंदापुर इलाके में एक कारोबारी के साथ सिम की हेराफेरी कर 1 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. सिम कार्ड बंद होने पर पीड़ित ने घर के पास सिम कंपनी के आउटलेट पर शिकायत की.

fraud of one crore done with businessman in name of sim at bindapur in delhi
कारोबारी से सिम की हेराफेरा कर हुई 1 करोड़ की ठगी

By

Published : Aug 26, 2020, 9:03 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका के बिंदापुर इलाके में सिम की हेराफेरी कर एक कारोबारी के साथ लगभग 1 करोड़ रुपये की ठगी हुई है. पीड़ित अब थाने के चक्कर काट रहा है. दरअसल आदित्य अग्रवाल अपने परिवार के साथ दिल्ली के विकासपुरी में रहते हैं.

कारोबारी से सिम की हेराफेरा कर हुई 1 करोड़ की ठगी

पहले सिम बंद फिर 1 करोड़ खाते से खाली

अपनी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि गत 21 अगस्त को अचानक से ही उनका सिम कार्ड बंद हो गया. जिसके बाद घर के पास सिम कंपनी के आउटलेट पर वे शिकायत करने गए, जहां उन्हें दूसरे दिन बुलाया गया. दूसरे दिन जाने पर उन्हें जनकपुरी या कनॉट प्लेस ऑफिस में जाने को बोला गया. उसी दिन सुबह करीब 10 बजे उनके पास करण सिंह नामक शख्स का फोन आया, जिसने बताया कि वह कनॉट प्लेस के ऑफिस से बोल रहा है.

किसी और को जारी किया नंबर

करण सिंह ने आदित्य को कहा कि सिम चालू करने के लिए ऑफिस में दोबारा दस्तावेज जमा कराने होंगे. किसी कारणवश आदित्य ऑफिस नहीं जा सके और इसी बीच उनका नंबर किसी और को जारी कर दिया गया. तभी उनके बैंक के खाते से पहले 55 लाख रुपये और बाद में 50 लाख रुपये उड़ा लिए गए और सिम कार्ड फिर से बंद हो गया. रुपये निकाले जाने की सूचना जब पीड़ित कारोबारी को मिली, तो वे हैरान हो गए और स्थानीय पुलिस और बैंक को जानकारी दी. अब बड़ा सवाल ये है कि बैंक से इतनी बड़ी रकम बिना कारोबारी के जानकारी के कैसे निकल गई, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details