नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन में फर्जी रेड कर लाखों रुपये उड़ाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि फर्जी इनकम टैक्स ऑफिसर ने रेड के बहाने एक घर से 48 लाख रुपये उड़ा लिए.
'इनकम टैक्स ऑफिसर हूं, रेड मारने आया हूं'! और लूट ले गए 48 लाख
इंद्रवीर ट्यूशन पढ़ाने का काम करते हैं, गुरुवार की शाम जब वह पत्नी के साथ घर में बैठे थे, तभी महिला समेत 4 लोग घर में दाखिल हुए. खुद को इनकम टैक्स का ऑफिसर बताया और रेड की बात कही.
वारदात गुरुवार की शाम में हुई. फर्जी रेड करने वाले की टीम में एक महिला भी शामिल थी. सभी आरोपियों की फुटेज घर मे आते हुए CCTV में कैद हो गयी.
घबरा कर दे दिए 48 लाख
फर्जी अधिकारियों ने इंद्रवीर से पैसे देने के लिए कहा, उसने घबरा कर 48 लाख रुपये दे दिए. पैसे लेते ही सभी आरोपी वहां से रफू चक्कर हो गए. उनके जाने के बाद इंद्रवीर को शक हुआ. उसने पुलिस को कॉल कर के मामले की सूचना दी. ग़ौरतलब है कि चारों की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.