दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नौकरानी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का पर्दाफाश - maid placement agency rajauri garden

दिल्ली की राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने एक फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का पर्दाफाश किया है. जो नौकरानी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते थे, लेकिन नौकरानी कुछ दिन काम करने के बाद गायब हो जाती थी. पुलिस ने इस मामले में एजेंसी के मालिक, उसकी सहयोगी और फर्जी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है.

Fraud in the name of getting a maid in delhi
फर्जी प्लेसमेंट कंपनी का पर्दाफाश

By

Published : Oct 24, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली:राजौरी गार्डन थाना पुलिस ने नौकरानी के नाम पर ठगी करने वाली फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी का पर्दाफाश किया है. जो नौकरानी दिलाने के नाम पर मोटी रकम ऐंठ लेते थे लेकिन नौकरानी कुछ दिन काम करने के बाद गायब हो जाती थी. पुलिस ने इस मामले में एजेंसी के मालिक, उसकी सहयोगी और फर्जी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है.

फर्जी प्लेसमेंट कंपनी का पर्दाफाश

दरअसल, राजौरी गार्डन इलाके के रहने वाले अभिनीत सिंह ने थाने में एक शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें उन्होंने बताया कि अंजली इंटरप्राइजेज प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से उन्होंने एक नौकरानी रखी थी. इसके लिए एजेंसी के मालिक पप्पू यादव ने उनसे 30 हजार रुपये लिए थे. शुरुआत में तो नौकरानी संध्या काम करने आई, जिसके चलते फरियादी ने उसे 3 हजार एडवांस भी दे दिए, लेकिन तीन-चार दिन के बाद वो फरार हो गई. ऐसे में फरियादी ने प्लेसमेंट एजेंसी में कॉल किया, लेकिन प्लेसमेंट एजेंसी के सारे नंबर बंद मिले. जिसके बाद उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

फरियादी की शिकायत पर राजौरी गार्डन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरु की. लगातार कोशिशों के बाद टेक्निकल सिर्विलांस की मदद से पुलिस ने प्लेसमेंट एजेंसी चलाने वाले पप्पू यादव उसके सहयोगी रंजीत यादव और नौकरानी संध्या टोपनो को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि चौथा आरोपी का नाम पूजा नायक है, वह अभी भी फरार है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अब तक इन तीनों का कोई पहले का आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है. फिलहाल पुलिस पूजा नायक की गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details