दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लाखों की ठगी के मामले में जीजा-साले की फ्रॉड जोड़ी गिरफ्तार

साइबर थाना पुलिस ने लोगों के बैंक अकाउंट से ठगी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी रिश्ते में जीजा-साले हैं. यह बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड बनवाकर पैसे निकाला करते थे.

Etv BharatD
Etv BharatD

By

Published : Apr 24, 2023, 10:45 PM IST

एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल

नई दिल्ली:वेस्ट जिले के साइबर थाना पुलिस ने जीजा साले की फ्रॉड जोड़ी को गिरफ्तार किया है. यह लोगों के बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर के जरिए क्रेडिट और डेबिट कार्ड बनवाकर पैसे निकाला करते थे. पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन और सिम भी बरामद किया है.

वेस्ट जिले के एडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल से मिली जानकारी के अनुसार हरि नगर स्थित साइबर सेल की टीम को सिद्धार्थ आनंद नाम के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता ने बताया कि 73 हजार उनके डेबिट और क्रेडिट कार्ड से निकाल लिए गए. इस संबंध में एफआईआर दर्ज की गई, साथ ही यह भी पता चला कि उनके क्रेडिट कार्ड से लगभग 5 हजार की खरीदारी भी की गई थी और 96 हजार का लोन भी लिया गया था, जो लोन उनके अनुसार उन्होंने नहीं लिया था.

इस शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस टीम ने सीडीआर आईएमइआई नंबर और बैंक के तमाम डिटेल के साथ छानबीन शुरू की तो पता चला, जिसने फ्रॉड किया था उसने आईफोन 14 के जरिए ठगी की वारदात को अंजाम दिया और आरोपी के नाम पर क्रेडिट कार्ड इशू हुआ था. गंभीरता से छानबीन करने और टेक्निकल एविडेंस के आधार पर द्वारका जिले के बिंदापुर और उत्तम नगर इलाके में रेड करके दो आरोपी को गिरफ्तार किया गया.

इसे भी पढ़ें:ऑनलाइन गेमिंग के नाम पर ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार, दुबई में बैठे मास्टरमाइंड की तलाश में पुलिस

पूछताछ के दौरान पता चला कि एक आरोपी सनी मदान जीजा है, जबकि दूसरा आरोपी दीपक शाह उसका साला है. पूछताछ में पता चला चला कि वह ऐसे मोबाइल नंबर का पता लगाते थे जो बैंक से लिंक तो है, लेकिन पीड़ित द्वारा इस्तेमाल नहीं किया जा रहा था. इसके बाद इंस्टॉक्रेड एप्लीकेशन के जरिए ठगी को किया गया. उसके बाद उसने नकली आईडी पर सिम निकलवाया और फिर उसी आईडी के आधार पर क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड पीड़ित के नाम पर ही इशू कराया गया और तब ना सिर्फ पैसे निकाले गए बल्कि क्रेडिट कार्ड से खरीदारी भी की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जीजा सनी मदान इस तरह के ठगी और फ्रॉड के दो मामले में पहले से इंवॉल्व है और क्राइम ब्रांच ने भी उसे पहले गिरफ्तार किया था.

फिलहाल पुलिस इन दोनों जीजा साले की जोड़ी से और पूछताछ कर जानकारियां इकट्ठा कर रही हैं कि क्या इन्होंने और भी लोगों के साथ इस तरह से ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. साथ ही क्या इनके गिरोह में और भी लोग शामिल हैं.

इसे भी पढ़ें:Extortion Case: नीरज बवानिया के नाम पर बिजनेसमैन से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, पुलिस ने दो आरोपियों को दबोचा

ABOUT THE AUTHOR

...view details