नई दिल्ली:वेस्ट दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके में हुए ट्रिपल मर्डर केस (Triple Murder Case) में शामिल चौथे आरोपी को हरिनगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि की मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आरोपी का नाम रमजान बताया जा रहा है जिसे उसके नाना के घर से गिरफ्तार किया गया है.
वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि 5 नवंबर को इंस्पेक्टर प्रताप सिंह की टीम पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान उन्होंने बताया कि एक आरोपी बिहार भाग गया है. इसके बाद पुलिस हरकत में आई और अररिया स्थित काकन गांव में छापेमारी कर 19 वर्षीय रमजान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अपने नाना के घर छिपा हुआ था. पुलिस ने आरोपी के पास से 1 लाख रुपये, दो 2 महंगी घड़ियां, हीरे की अंगूठी, 1 चांदी की पायल, आईफोन 13 मोबाइल और चांदी की चेन भी बरामद की है.