दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

मोती नगर: एक रात में चोरियों की चार वारदात - मोती नगर में चाेरी

मोती नगर इलाके में एक रात में चोरियों की चार वारदात हुई. एक स्कूटी, दो कार चोरी के साथ साथ एक कार से एसी सिस्टम चोरी हुई. लगातार हाे रही चोरियों से वहां की आरडब्ल्यूए बहुत परेशान है. पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है.

चाेरी
चाेरी

By

Published : Jun 25, 2022, 1:18 PM IST

नई दिल्लीःमोती नगर इलाके में एक रात में चोरियों की चार वारदात हुई. एक स्कूटी, दाे कार चोरी की घटना मोती नगर थाने में दर्ज की गई इसके अलावा उसी रात एक कार से एसी सिस्टम चोरी की बात भी सामने आई. मोती नगर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी का कहना है चोरी की घटना से लोग बेहद परेशान हैं. उनका कहा कि इस इलाके में बुधवार को बाजार लगता है.

उस बाजार के कारण लोगों को अपनी गाड़ियों को कहीं दूर ले जाकर खड़ी करनी पड़ती है. अगली सुबह जब लोगों की नींद खुली वहां से उनकी गाड़ी गायब मिली. बाजार देर रात तक लगा होता है. इस वजह से लोग जहां-तहां जगह देखकर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. आरडब्ल्यूए अधिकारी का कहना है यह तो सिर्फ चार चोरी की घटनाएं जिसकी शिकायत मोती नगर थाने में दर्ज कराई गई है.

माेतीनगर में एक रात में चोरियों की चार वारदात

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली एनसीआर में हथियारों की तस्करीः लोनी से आकर बदमाशों को देता था हथियार

इसके अलावा भी कई चोरी की घटनाएं हो सकती है जिसमें अक्सर लोग थाने तक शिकायत लेकर नहीं आते. उनके अनुसार इस इलाके में पहले भी चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं. पुलिस की तरफ से कोई पेट्रोलिंग इंतजाम नहीं बढ़ाए जाने की वजह से चोरों का दुस्साहस बढ़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details