नई दिल्लीःमोती नगर इलाके में एक रात में चोरियों की चार वारदात हुई. एक स्कूटी, दाे कार चोरी की घटना मोती नगर थाने में दर्ज की गई इसके अलावा उसी रात एक कार से एसी सिस्टम चोरी की बात भी सामने आई. मोती नगर आरडब्ल्यूए पदाधिकारी का कहना है चोरी की घटना से लोग बेहद परेशान हैं. उनका कहा कि इस इलाके में बुधवार को बाजार लगता है.
उस बाजार के कारण लोगों को अपनी गाड़ियों को कहीं दूर ले जाकर खड़ी करनी पड़ती है. अगली सुबह जब लोगों की नींद खुली वहां से उनकी गाड़ी गायब मिली. बाजार देर रात तक लगा होता है. इस वजह से लोग जहां-तहां जगह देखकर अपनी गाड़ी खड़ी कर देते हैं. आरडब्ल्यूए अधिकारी का कहना है यह तो सिर्फ चार चोरी की घटनाएं जिसकी शिकायत मोती नगर थाने में दर्ज कराई गई है.