दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के दो इलाकों से चार अपराधी गिरफ्तार, हेरोइन, स्मैक और तमंचा-कारतूस बरामद - दिल्ली में चार बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली के दो अलग-अलग इलाकों में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनमें से तिलक नगर में पकड़े गए अपराधी ड्रग्स पेडलर हैं तो वहीं कीर्ति नगर में पकड़े गए शातिर अपराधी हैं, जिनके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुए हैं.

दिल्ली के
दिल्ली के

By

Published : Sep 30, 2021, 10:37 PM IST

नई दिल्ली:तिलक नगर थाना पुलिस ने एक खुफिया जानकारी के आधार पर दो ड्रग पेडलर्स को गिरफ्तार किया है. साथ ही इनके पास से 182 ग्राम हेरोइन और 105 ग्राम स्मैक बरामद किया गया है.



दरअसल तिलक नगर थाना पुलिस को 28 सितंबर को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि दो शातिर अपराधी जो कई अपराधिक मामले में पहले से शामिल हैं, वह इलाके में आने वाले हैं और इस जानकारी के बाद तिलक नगर के आला अधिकारियों के निर्देशन में एक टीम बनाई गई और मुखर्जी पार्क इलाके में रेड डालकर उनकी गिरफ्तारी की गई. इस दौरान गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के पास से 182 ग्राम हेरोइन 105 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.

ये भी पढ़ें-चापड़ दिखाकर लूटपाट करने वाला कुख्यात बदमाश गिरफ्तार


पुलिस की गिरफ्त में आए ड्रग पेडलर गुरमीत सिंह और नितिन शर्मा हैं. दोनों तिलक नगर इलाके के रहने वाले हैं. गुरमीत पर पहले से तीन और नितिन पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने स्मैक और हीरोइन के साथ-साथ इनसे एक i10 कार भी बरामद की है. जबकि ड्रग की सप्लाई के लिए इस्तेमाल करने वाले चार फोन भी इनसे बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ें-एनकाउंटर के बाद दिल्ली में पकड़े गए नाबालिग बदमाश

इसके अलावा कीर्ति नगर पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और इनके पास से देसी पिस्टल और कारतूस भी बरामद किए हैं. जो वारदातों के दौरान लोगों को डराने में इस्तेमाल करते थे.


दोनों शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी तब हुई जब कीर्ति नगर थाने की पुलिस इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही थी. उसी दौरान बाइक पर सवार दो युवक इन पुलिस वालों को संदिग्ध दिखे और जब उन्होंने जांच के लिए उन्हें रुकने का इशारा किया तो उन्होंने भागने की कोशिश की, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ की सतर्कता से इन दोनों बाइक सवार को गिरफ्तार कर लिया गया और जब इस बाइक के बारे में जानकारी निकाली गई तो यह हरी नगर इलाके से चोरी की निकली.

ये भी पढ़ें-लुटेरों का साथ देने वाला कुली गिरफ्तार, गैंग में होती थी यह भूमिका

इन बदमाशों के पास से एक देसी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस भी बरामद की गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से एक का नाम अजय उर्फ गोल्डन है जो पांडव नगर इलाके का रहने वाला है, जबकि दूसरा आरोपी रवि उर्फ रैंबो भीम पांडव नगर का रहने वाला है. पुलिस इनसे लगातार पूछताछ कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक इन्होंने कितनी वारदातों को और किस किस इलाके में अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details