नई दिल्ली:दिल्ली केपूर्व महापौर जयप्रकाश ने बुधवार को आनंद पर्वत स्थित सेवा बस्ती में जनता दरबार लगाया. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुना और उसको निदान करवाने का आश्वासन दिया. जनता दरबार के दौरान लोगों की मुख्य समस्याएं जलापूर्ति व साफ-सफाई से संबंधित थी.
पूर्व महापौर जयप्रकाश ने बताया कि आनंद पर्वत में स्थानीय नागरिक पीने के पानी के लिए भी मोहताज हैं. नागरिकों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा भी केजरीवाल सरकार नहीं दे पा रही है. दिल्ली जल बोर्ड जिसका मुख्य काम नागरिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराना है. वह इस कार्य में पूरी तरह फ़ेल हो चुका है. यह अब दिल्ली NO-जल बोर्ड बन कर रह गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल जनता के पैसों से अपना शीश महल बनवाने में व्यस्त थे. उन्हें नागरिकों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा मिल रही है या नहीं उससे कोई लेना देना नहीं था. पूर्व महापौर ने कहा कि यदि जल्दी ही नागरिकों की पानी संबंधित समस्या दूर नहीं हुई तो केजरीवाल सरकार के खिलाफ जगह-जगह मटका फोड़ आंदोलन किया जाएगा.