नई दिल्ली: राजधानी के तिलक नगर इलाके में एक घर में विदेशी महिला का शव मिला है. शुरुआती जांच में पता चला है कि महिला यहां किराए पर रहती थी और कुछ दिन से बीमार थी. महिला के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर उसके परिवार वालों को घटना की जानकारी दे दी है.
दरअसल, सोमवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि संतगढ़ इलाके में एक विदेशी महिला अपने कमरे का दरवाजा नहीं खोल रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे का दरवाजा तोड़ा तो देखा कि महिला वहां अचेत अवस्था में पड़ी थी. इसके बाद पुलिस द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक महिला की पहचान नाइजीरिया की रहने वाली एलिजा ओकॉन के रूप में हुई है. वहीं उसकी उम्र 30 साल बताई जा रही है.