नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जनकपुरी स्थित डिस्ट्रिक सेंटर में बने फुटओवर ब्रिज का उद्घाटन 22 अगस्त 2015 में दिल्ली सरकार के PWD मंत्री सतेंद्र जैन ने किया था. इस फुटओवर ब्रिज में जरूरतमंद लोगों के लिए लिफ्ट भी लगवाई गई थी, ताकि सीनियर सिटीजन के अलावा दिव्यांग और महिलाएं भी इसका इस्तेमाल कर सकें.
सरकार की अनदेखी के कारण लोगों को परेशानी
उद्घाटन हुए 5 साल से भी ज्यादा का वक्त हो चला है और अब तक सरकार की अनदेखी के कारण ये लिफ्ट लोगों की परेशानी का सबब बना हुआ है. बुजुर्ग और महिलाओं ने सरकार की लापरवाही और पैसे की बर्बादी की बात बताई. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर लिफ्ट चलना शुरू हो जाए तो हमें दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा
वहीं इस समस्या को लेकर हमने जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के आप विधायक राजेश ऋषि से बात की तो आप विधायक का कहना है कि फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट लगी थी लेकिन उसे अभी तक नहीं शुरू किया गया है. साथ ही उनका यह भी कहना था कि उन्हें इस मामले में बहुत ज्यादा जानकारी नहीं है.